/newsnation/media/post_attachments/images/2018/04/26/83-pefgt.jpg)
पीएम दो दिवसीय यात्रा पर चीन के लिये रवाना (ANI)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चीन की दो दिवसीय यात्रा पर जा रहे हैं। दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने और आपसी विश्वास को बढ़ाने के लिये इस अनौपचारिक यात्रा को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग सभी प्रोटोकॉल को दरकिनार कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करेंगे। दोनों ही देश डोकलाम गतिरोध के बाद संबंधों को नई शुरुआत (रिसेट) देना चाह रहे हैं।
#WATCH: PM Narendra Modi leaves for Wuhan, #China. He will hold an informal meeting with Chinese President Xi Jinping on 27th & 28th April. pic.twitter.com/k5P8DprVtW
— ANI (@ANI) April 26, 2018
चीन भी भारत पीएम मोदी की यात्रा को लेकर किस तरह से आशान्वित हैऔर महत्व दे रहा है इसका अदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के किसी देश के प्रमुख के साथ बीजिंग से बाहर वुहान में द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच 27-28 अप्रैल को होने वाली मीटिंग को अहम माना जा रहा है। ये एक अनौपचारिक बैठक है और इसकी तुलना 1988 के राजीव गांधी के चीन दौरे से की जा रही है।
चीन में भारत के राजदूत गौतम बंबावाले ने कहा, 'ये भारत और चीन के राष्ट्र प्रमुखों के बीच राणनीतिक वार्ता होगी। जिसका उद्देश्य दोनों एक दूसरे को समझना और दोनों के बीच विश्वास को बढ़ाने को कदम है।'
और पढ़ें: कुशीनगर हादसा: 11 बच्चों की मौत, पीएम मोदी और योगी ने जताया दुख
उन्होंने बताया कि इस बैठक में चर्चा के बाद किसी तरह का समझौते पर हस्ताक्षर नहीं किया जाएगा।
बंबावाले ने कहा कि इस बैठक का कोई एजेंडा नहीं है। ये दोस्ताना बातचीत होगी और वो दोनों हो सकता है पार्क में टहलते हुए बात करें या फिर बोट पर बैठकर बात करें।
दोनों देशों के बीच 1954 में अनौपचारिक चर्चा हुई थी।
रविवार को संयुक्त प्रेस वार्ता के दौरान भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के साथ चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने कहा, 'हम यह सुनिश्चित करेंगे कि अनौपचारिक शिखर सम्मेलन (27-28 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी और चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग के बीच) चीन-भारत संबंधों में सफलता लाएगा और एक मील का पत्थर साबित होगा।'
दोनों की मुलाकात का कोई एजेंडा नहीं तय किया गया है। लेकिन माना जा रहा है कि सीमा पर शांति, डोकलाम, ओबीओआर, भारत की एनएसजी में सदस्यता, आपसी विश्वास को बढ़ाने, व्यापार और उद्योग के साथ ही रणनीतिक साझेदारी को लेकर चर्चा की जाएगी।
और पढ़ें: कर्नाटक चुनावः जाति का लॉलीपॉप देकर कांग्रेस जीतती है चुनाव -पीएम
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us