logo-image
Live

Modi Cabinet : मोदी कैबिनेट में कई मंत्रियों को प्रमोशन तो कई नए चेहरे हुए शामिल

नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल को 2 साल पूरे होने के बाद पहली बार मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. केंद्रीय कैबिनेट का विस्तार शाम करीब 6 बजे होगा. मोदी कैबिनेट से 13 मंत्रियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है, जबकि 43 मंत्री शामिल होंगे.

Updated on: 07 Jul 2021, 07:42 PM

नई दिल्ली:

नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल को 2 साल पूरे होने के बाद पहली बार मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. केंद्रीय कैबिनेट का विस्तार शाम करीब 6 बजे होगा. मोदी कैबिनेट से 13 मंत्रियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है, जबकि 43 मंत्री शामिल होंगे. राष्ट्रपति भवन में नेताओं को मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी. स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, बाबुल सुप्रियो समेत ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. रविशंकर प्रसाद और प्रकाश जावेडकर ने इस्तीफा दे दिया है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संभावित मंत्रियों से मुलाकात की है. 

calenderIcon 19:29 (IST)
shareIcon

निशीथ प्रमाणिक ने शपथ ग्रहण की. बंगाल में बीजेपी को मजबूत करने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. बंगाल की कूच बिहार सीट से लोकसभा सांसद हैं. 

calenderIcon 19:27 (IST)
shareIcon

एल मुरुगन ने राज्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की. तमिलनाडु से ताल्लुक रखते हैं. तमिलनाडु बीजेपी के अध्यक्ष रहे हैं. मद्रास हाई कोर्ट में वकील रह चुके हैं. 

calenderIcon 19:25 (IST)
shareIcon

जॉन बारला ने शपथ ग्रहण की. बंगाल के अलीपुरद्वार से लोकसभा सांसद हैं. 

calenderIcon 19:23 (IST)
shareIcon

डॉ. मुंजापारा महेंद्रभाई ने शपथ ग्रहण की. गुजरात के सुरेंद्रनगर से लोकसभा सांसद हैं. 

calenderIcon 19:21 (IST)
shareIcon

शांतनु ठाकुर ने भी शपथ ग्रहण की. पश्चिम बंगाल की बनगांव सीट से लोकसभा सांसद हैं. 2019 में पहली बार सांसद बने हैं. 

calenderIcon 19:18 (IST)
shareIcon

बिशेश्वर टूडू ने भी राज्यसभा पद की शपथ ली. ओडिशा के मयूरभंज से लोकसभा सांसद हैं. वे 2019 में पहली बार सांसद बने. ओडिशा के कटक इलाके से आते हैं.

calenderIcon 19:16 (IST)
shareIcon

डॉ. भारती प्रवीन पवार ने शपथ ग्रहण की,. महाराष्ट्र की डिंडोरी सीट से लोकसभा सांसद हैं. एनसीपी को छोड़कर बीजेपी में शामिल हुई हैं. 

calenderIcon 19:14 (IST)
shareIcon

डॉ. राजकुमार रंजन सिंह ने राज्यसभा पद की शपथ ली. मणिपुर से 2019 में पहली बार सांसद बने हैं. उन्होंने कोरोना महामारी के समय लोगों की मदद की. 

calenderIcon 19:12 (IST)
shareIcon

डॉ. भगवत कराड ने शपथ ग्रहण की. महाराष्ट्र से पहली बार राज्यसभा सांसद बने. औरंगाबाद नगर निगम के पूर्व मेयर रह चुके हैं.

calenderIcon 19:09 (IST)
shareIcon

डॉ. सुभाष सरकार ने शपथ ग्रहण की. पश्चिम बंगाल के बांकुरा से सांसद हैं. 2019 में पहली बार सांसद बने हैं. वे पेशे से डॉक्टर हैं. 

calenderIcon 19:07 (IST)
shareIcon

प्रतिमा भौमिक ने राज्यसभा पद की शपथ ग्रहण की. वह त्रिपुरा वेस्ट लोकसभा सीट से सांसद हैं. वह 2019 में पहली बार सांसद बनीं. 

calenderIcon 19:05 (IST)
shareIcon

कपिल पाटिल ने राज्यसभा पद की शपथ ग्रहण की. वे महाराष्ट्र की भिवंडी से दूसरी बार सांसद बने हैं. वे 2014 में पहली बार सांसद बने थे. 

calenderIcon 19:03 (IST)
shareIcon

भगवंत खूबा ने शपथ ग्रहण की. कर्नाटक की बीदर सीट से लोकसभा सांसद हैं. 

calenderIcon 19:03 (IST)
shareIcon

देवूसिंह चौहान ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली. गुजरात से आते हैं और खेड़ा से दूसरी बार सांसद हैं. इससे पहले दो बार विधायक भी रहे हैं. ये इंजीनियर हैं. 

calenderIcon 19:00 (IST)
shareIcon

अजय कुमार ने राज्यसभा पद की शपथ ली. यूपी की खेरी सीट से लोकसभा सांसद हैं. वे 30 साल से सार्वजनिक सेना में जुटे हैं. वे लगातार दूसरी बार सांसद बने हैं.  

calenderIcon 18:58 (IST)
shareIcon

बीएल वर्मा ने शपथ ग्रहण की. 2020 में बीजेपी ने उन्हें राज्य़सभा भेजा. 

calenderIcon 18:56 (IST)
shareIcon

अजय भट्ट ने राज्यमंत्री पद की शपथ ली. वे 2019 में नैनीताल सीट से चुनाव जीते हैं. उत्तराखंड में बीजेपी के अध्यक्ष रह चुके हैं. 

calenderIcon 18:54 (IST)
shareIcon

कौशल किशोर ने शपथ ग्रहण की. वे यूपी के मोहनलालगंज से सांसद हैं. दलित समुदाय में उनकी अच्छी पकड़ है. वे यूपी में राज्यसभा मंत्री भी रह चुके हैं.

calenderIcon 18:52 (IST)
shareIcon

ए नारायणस्वामी ने राज्यसभा मंत्री की शपथ ग्रहण की. 2010-2013 तक कर्नाटक में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं. 

calenderIcon 18:51 (IST)
shareIcon

अन्नपूर्णा देवी ने शपथ ग्रहण की. वे झारखंड के कोडरमा से लोकसभा सांसद हैं. बिहार और झारखंड में चार बार विधायक भी रह चुकी हैं. साथ ही वे झारखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रह चुकी है. 

calenderIcon 18:49 (IST)
shareIcon

मीनाक्षी लेखी ने राज्यसभा पद की शपथ ग्रहण की. 2010 से उनका राजनीतिक सफर शुरू हुआ था. 

calenderIcon 18:47 (IST)
shareIcon

दर्शना विक्रम जर्दोश ने राज्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की. वे गुजरात के सूरत से लोकसभा सांसद हैं. वह 4 दशक से सार्वजनिक सेवा में जुटी हैं.

calenderIcon 18:45 (IST)
shareIcon

भानु प्रताप सिंह वर्मा ने राज्यमंत्री पद पर शपथ ग्रहण की. 5 बार लोकसभा सांसद हैं. 1996 में पहली बार सांसद बने थे. 

calenderIcon 18:43 (IST)
shareIcon

शोभा करंदलाजे ने भी शपथ ली. वे कर्नाटक के चिकड़ू चिकनमंगूल से सांसद हैं.

calenderIcon 18:41 (IST)
shareIcon

राजीव चंद्रशेखर ने भी शपथ ग्रहण की. वे कर्नाटक से राज्यसभा सांसद हैं. वे लगातार तीसरी बार राज्यसभा सांसद बने हैं. 

calenderIcon 18:39 (IST)
shareIcon

प्रो. एसपी सिंह बघेल ने राज्यमंत्री पद पर शपथ ग्रहण की है. वे यूपी के आगरा से लोकसभा सांसद हैं

calenderIcon 18:36 (IST)
shareIcon

अनुप्रिया पटेल को राज्यमंत्री पद की दिलाई गई शपथ. अनुप्रिया पटेल पिछड़ा वर्ग से आती है. 2016 में मोदी कैबिनेट में मंत्री बनी थीं. वे यूपी के मिर्जापुर से लोकसभा सांसद हैं.

calenderIcon 18:35 (IST)
shareIcon

पंकज चौधरी ने राज्यमंत्री पद की शपथ ली है. 

calenderIcon 18:32 (IST)
shareIcon

राज्यमंत्री से अनुराग ठाकुर को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है.  

calenderIcon 18:30 (IST)
shareIcon

जी किशन रेड्डी ने कैबिनेट पद पर शपथ ली. वे आंध्र प्रदेश में युवा मोर्चा के अध्यक्ष रह चुके हैं

calenderIcon 18:28 (IST)
shareIcon

पुरुषोत्तम रूपाला ने शपथ ग्रहण की. वे गुजरात सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे. 

calenderIcon 18:27 (IST)
shareIcon

भूपेन्द्र यादव ने शपथ ग्रहण की. वे राजस्थान से राज्यसभा सांसद हैं.

calenderIcon 18:25 (IST)
shareIcon

मनसुख मांडविया ने शपथ ली. वे अब तक मोदी कैबिनेट 2.0 में राज्यमंत्री थे. वे गुजरात से राज्यसभा सांसद हैं. वे पीएम मोदी और अमित शाह के सबसे भरोसेमंद हैं. 

calenderIcon 18:23 (IST)
shareIcon

हरदीप सिंह पुरी ने भी शपथ ग्रहण की. उन्हें मंत्री पद पर प्रमोशन दिया गया है. उनके पास अबतक मोदी 2.0 में अब तक राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार था.


calenderIcon 18:21 (IST)
shareIcon

आरके सिंह (राजकुमार सिंह) ने भी कैबिनेट पद की शपथ ली. 2019 लोकसभा चुनाव में आरा सीट से दोबारा सांसद बने हैं.


calenderIcon 18:19 (IST)
shareIcon

नार्थ ईस्ट से बीजेपी के बड़े चेहरे किरण रिजिजू ने मंत्री पद की शपथ ली


calenderIcon 18:17 (IST)
shareIcon

एलजेपी के अध्यक्ष और चिराग पासवान के चाचा पशुपति पारस ने कैबिनेट पद की शपथ ली


calenderIcon 18:16 (IST)
shareIcon

पूर्व पीएम अटल के पूर्व सिक्रेटरी अश्विनी वैष्णव ने भी मंत्री पद की शपथ ली 


calenderIcon 18:14 (IST)
shareIcon

जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने भी ली शपथ

calenderIcon 18:12 (IST)
shareIcon

ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई गई.


calenderIcon 18:09 (IST)
shareIcon

नारायण राणे ने मंत्री पद की शपथ ली. सर्वानंद सोनोवाल ने भी कैबिनेट पद की शपथ ली


 

calenderIcon 18:01 (IST)
shareIcon

इस दौरान 7 मंत्रियों को प्रमोशन और 36 नए मंत्रियों को शपथ दिलाई जा रही है. 

calenderIcon 17:59 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी राष्ट्रपति भवन पहुंच चुके हैं. 

calenderIcon 17:57 (IST)
shareIcon

राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण करने के लिए सभी नेता एकत्रित हो गए हैं.