logo-image

नरेंद्र मोदी सरकार ने 10 परमाणु संयंत्रों को दी मंजूरी, बिजली उत्पादन में होगी बढ़ोतरी

नरेंद्र मोदी सरकार ने परमाणु बिजली उत्पादन के लिए बुधवार को 10 स्वदेशी दाबयुक्त भारी जल रिएक्टर (पीएचडब्ल्यूआर) स्थापित करने को मंजूरी दे दी।

Updated on: 17 May 2017, 08:12 PM

नई दिल्ली:

नरेंद्र मोदी सरकार ने परमाणु बिजली उत्पादन के लिए बुधवार को 10 स्वदेशी दाबयुक्त भारी जल रिएक्टर (पीएचडब्ल्यूआर) स्थापित करने को मंजूरी दे दी।

केंद्रीय बिजली और कोयला मंत्री पीयूष गोयल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक के बाद एक पत्रकारों से कहा, 'मंत्रिमंडल ने 10 स्वदेशी पीएचडब्ल्यूआर को स्थापित करने की मंजूरी दे दी है।'

गोयल ने कहा नए पीएचडब्ल्यूआर से 7,000 मेगावॉट बिजली पैदा की जाएगी। वर्तमान में देश में 6,780 मेगावॉट बिजली परमाणु संयंत्रों से पैदा होती है।

गोयल ने यह भी कहा कि 6,700 मेगावॉट क्षमता के परमाणु बिजली संयंत्र निर्माणाधीन हैं, जिनका काम 2021-22 तक पूरा हो जाएगा।

इसे भी पढ़ेंः SC में केंद्र सरकार ने कहा ट्रिपल तलाक अल्पसंख्यक या बहुसंख्यक का मामला नहीं, महिलाओं के हित के लिए लड़ाई

इसे भी पढ़ेंः राष्ट्रपति चुनाव को लेकर लालू सोनिया के बीच हुई बात, पटना रैली में मायावती को शामिल होने का मिला निमंत्रण