पीएम मोदी ने स्वीकारा विराट कोहली का #HumFitTohIndiaFit चैलेंज, जल्द शेयर करेंगे वीडियो

राज्यवर्धन सिंह राठौड़ की सोशल मीडिया पर शुरू हुई #HumFitTohIndiaFit नाम की पहल में अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम भी शामिल हो गया है।

राज्यवर्धन सिंह राठौड़ की सोशल मीडिया पर शुरू हुई #HumFitTohIndiaFit नाम की पहल में अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम भी शामिल हो गया है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
पीएम मोदी ने स्वीकारा विराट कोहली का #HumFitTohIndiaFit चैलेंज, जल्द शेयर करेंगे वीडियो

फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय खेल मंत्री और पूर्व ओलंपियन राज्यवर्धन सिंह राठौड़ की सोशल मीडिया पर शुरू हुई #HumFitTohIndiaFit नाम की पहल में अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम भी शामिल हो गया है।

Advertisment

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के चैलेंज को स्वीकारते हुए पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ' चुनौती मंजूर, विराट। मैं जल्द ही अपना फिटनेस चैलेंज वीडियो शेयर करूंगा।'

बता दें कि राठौड़ के चैलेंज को स्वीकार करते हुए विराट कोहली ने भी जिम में एक्सरसाइज करते हुए वीडियो शेयर किया था। इसी के साथ उन्होंने अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा, प्रधानमंत्री मोदी और महेंद्र सिंह धोनी को चैलेंज दिया।

इस चैलेंज को बॉलीवुड से लेकर देश के कई मंत्रियों ने भी स्वीकार कर पूरा किया है। सोशल मीडिया पर राठौड़ की इस पहल की काफी सराहना हो रही है। आम लोगों में भी इस चैलेंज को लेकर काफी उत्साह है।

इसे भी पढ़ें: राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के #HumFitTohIndiaFit चैलेंज को पूरा करते दिखी ये तमाम हस्तियां

Source : News Nation Bureau

Narendra Modi Virat Kohli HumFitTohIndiaFit
Advertisment