/newsnation/media/post_attachments/images/2018/05/24/97-Narendra-Modi-Virat-Kohli.jpg)
फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय खेल मंत्री और पूर्व ओलंपियन राज्यवर्धन सिंह राठौड़ की सोशल मीडिया पर शुरू हुई #HumFitTohIndiaFit नाम की पहल में अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम भी शामिल हो गया है।
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के चैलेंज को स्वीकारते हुए पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ' चुनौती मंजूर, विराट। मैं जल्द ही अपना फिटनेस चैलेंज वीडियो शेयर करूंगा।'
Challenge accepted, Virat! I will be sharing my own #FitnessChallenge video soon. @imVkohli#HumFitTohIndiaFithttps://t.co/qdc1JabCYb
— Narendra Modi (@narendramodi) May 24, 2018
बता दें कि राठौड़ के चैलेंज को स्वीकार करते हुए विराट कोहली ने भी जिम में एक्सरसाइज करते हुए वीडियो शेयर किया था। इसी के साथ उन्होंने अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा, प्रधानमंत्री मोदी और महेंद्र सिंह धोनी को चैलेंज दिया।
इस चैलेंज को बॉलीवुड से लेकर देश के कई मंत्रियों ने भी स्वीकार कर पूरा किया है। सोशल मीडिया पर राठौड़ की इस पहल की काफी सराहना हो रही है। आम लोगों में भी इस चैलेंज को लेकर काफी उत्साह है।
इसे भी पढ़ें: राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के #HumFitTohIndiaFit चैलेंज को पूरा करते दिखी ये तमाम हस्तियां
Source : News Nation Bureau