logo-image

नरेंद्र गिरी की धोखाधड़ी की शिकायत सीबीआई जांच में शामिल होगी

नरेंद्र गिरी की धोखाधड़ी की शिकायत सीबीआई जांच में शामिल होगी

Updated on: 26 Sep 2021, 12:10 PM

प्रयागराज:

महंत नरेंद्र गिरि की मौत की जांच कर रही केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने महंत द्वारा दर्ज की गई साइबर धोखाधड़ी की शिकायत को अपनी जांच में शामिल करने का फैसला किया है।

उन्होंने कथित तौर पर 20 सितंबर को आत्महत्या कर ली थी।

महांत ने 6 सितंबर को दारागंज पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए आरोप लगाया था कि उनके नाम से फर्जी ट्विटर अकाउंट बनाया गया है।

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गठित 18 सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) ने सीबीआई द्वारा मामले को संभालने से पहले साइबर धोखाधड़ी की जांच शुरू कर दी थी।

पुलिस शिकायत में महंत के हस्ताक्षर का मिलान उनके कमरे से बरामद कथित सुसाइड नोट से भी किया जाएगा।

दारागंज थाने में जमा कराई गई प्राथमिकी के मूल आवेदन को महंत के हस्ताक्षर की जांच के लिए रिकॉर्ड से बाहर कर दिया गया है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.