Advertisment

'मै नरेंद्र दामोदर दास मोदी', पीएम मोदी ने ली ये शपथ

लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी की भारी मतों के साथ जीत हुई है. बीजेपी ने 303 सीटें जीती हैं जो सरकार बनाने के लिए पर्याप्त हैं.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
'मै नरेंद्र दामोदर दास मोदी', पीएम मोदी ने ली ये शपथ

नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

Advertisment

लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी की भारी मतों के साथ जीत हुई है. बीजेपी ने 303 सीटें जीती हैं जो सरकार बनाने के लिए पर्याप्त हैं. वहीं बीजेपी की लीडरशिप में एनडीए ने 353 सीटों पर जीत हासिल की है. सभी सांसदों ने नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को अपना नेता चुना है. नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज एक बार फिर भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. उनके साथ ही उनके कैबिनेट के मंत्री भी शपथ लेंगे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि प्रधानमंत्री शपथ ग्रहण में क्या शपथ लेते हैं.

कौन किसे शपथ दिलवाता है

  • सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस राष्ट्रपति को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाते हैं.
  • राष्ट्रपति सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाते हैं.
  • प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्रियों को भी राष्ट्रपति ही पद एवं गोपनीयती की शपथ दिलाते हैं.
  • राज्य के मुख्यमंत्री और मंत्रीपरिषद को राज्यपाल पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाते हैं.

प्रधानमंत्री आज यह शपथ लेंगे

'मैं नरेंद्र दामोदर दास मोदी ईश्वर की शपथ लेता हूं कि मैं विधि द्वारा स्थापित भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखूंगा. मैं भारत की प्रभुता और अखंडा का अक्षुण्ण रखूंगा. मैं संघ के प्रधानमंत्री के रूप में अपने कर्तव्यों का श्रद्धापूर्वक और शुद्ध अंतःकरण से निर्वहन करूंगा तथा मैं भय या पक्षपात, अनुराग या द्वेश के बिना सभी प्रकार के लोगों के प्रति संविधान और विधि के अनुसार न्याय करूंगा. '

'मैं नरेंद्र दामोदर दास मोदी ईश्वर की शपथ लेता हूं कि जो विषय संघ के प्रधानमंत्री के रूप में मेरे विचार के लिए लाया जाएगा अथवा मुझे ज्ञात होगा उसे किसी व्यक्ति या व्यक्तियों को तबके सिवाय जबकि प्रधानमंत्री के रूप में अपने कर्तव्यों के सम्यक निर्वहन के लिए ऐसा करना अपेक्षित हो, मैं प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से संसूचित या प्रकट नहीं करूंगा.'

Source : News Nation Bureau

narendra modi Oath Ceremony Lok Sabha Elections 2019 Narendra Modi pm modi oath ceremony what prime minister read in oath Ceremony Constitution what is Oath Ceremony PM modi PM Narendra Modi
Advertisment
Advertisment
Advertisment