नेतन्याहू ने पीएम मोदी को बताया महान नेता, भारत-इजराइल संबंध गणित के फॉर्म्युले के हिसाब से उत्तम

नेतन्याहू ने कहा कि दोनों देशों के बीच भागीदारी का विस्तार जल, सुरक्षा, ऊर्जा तथा कई अन्य क्षेत्रों में किया जाएगा।

नेतन्याहू ने कहा कि दोनों देशों के बीच भागीदारी का विस्तार जल, सुरक्षा, ऊर्जा तथा कई अन्य क्षेत्रों में किया जाएगा।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
नेतन्याहू ने पीएम मोदी को बताया महान नेता, भारत-इजराइल संबंध गणित के फॉर्म्युले के हिसाब से उत्तम

पीएम नरेंद्र मोदी और साथ में बेंजामिन नेतन्याहू (फोटो- @PIB)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दुनिया का एक महान नेता करार देते हुए इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि दोनों देशों के बीच संबंध गणितीय फॉर्मूले के हिसाब से उत्तम है।

Advertisment

नेतन्याहू ने कहा कि दोनों देशों के बीच भागीदारी का विस्तार जल, सुरक्षा, ऊर्जा तथा कई अन्य क्षेत्रों में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनका यह भी मानना है कि भारतीय और इजराइली 'अति सहानुभूति' तथा 'स्वाभाविक भाईचारा' साझा करते हैं।

उन्होंने कहा, 'सफलता का फॉर्मूला सरल है। यह आई स्क्वेयर टी स्क्वेयर, जो आने वाले कल के लिए इजराइल तथा भारत के बीच संबंध के बराबर है। मुझे विश्वास है यह गणित का फॉर्मूला है, जो मुझे अपने छात्र के दिनों से याद है।'

नेतन्याहू ने कहा कि भारत तथा इजराइल के बीच भागीदारी के सफल होने के उनके भरोसे के पीछे 'कई कारण' हैं और उन्होंने हिंदी और हिब्रू का हवाला दिया। उन्होंने कहा कैलिफोर्निया के सिलिकॉन वैली में सबसे ज्यादा सुनी जाने वाली दो भाषाएं हैं। कभी-कभी अंग्रेजी भी सुनाई पड़ती है।

इसे भी पढ़ेंः आतंकवाद के खिलाफ मिलकर लड़ेगा भारत-इज़राइल, नेतन्याहू ने मोदी से कहा- आपका स्वागत है मेरे दोस्त

उन्होंने कहा, 'भारत के यहूदी तथा इजराइल में रहने वाले भारतीय मूल के 100,000 इजराइली दोनों देशों के बीच मानव सेतु हैं। तीसरी बात, अपने लोगों की वजह से हमारी सफलता के प्रति मैं आश्वस्त हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आप भारत के महान नेता और दुनिया के महान नेता हैं। आपका इजराइल दौरा इसका साक्ष्य है।'

उन्होंने तीन साल पहले संयुक्त राष्ट्र में मोदी के साथ अपनी पहली मुलाकात को याद किया और बताया कि किस तरह उन्होंने भारत तथा इजराइल के बीच बाकी बची दीवार को तोड़ने पर सहमति जताई और एक दूसरे का हाथ थामा और एक ऐतिहासिक भागीदारी का सूत्रपात किया।

इसे भी पढ़ेंः इजराइल में PM मोदी का शानदार स्वागत, नेतन्याहू ने कहा-भारत-इजराइल साथ मिलकर शानदार काम कर सकते हैं

नेतन्याहू ने कहा, 'हम एक बार फिर पेरिस में मिले और तब से लेकर अब तक टेलीफोन पर हमारी कई बार बातचीत हुई। लेकिन मुझे याद है मेरे मित्र कि पहली मुलाकात के दौरान आपने क्या कहा था। आपने कहा था कि जहां तक भारत-इजराइल संबंधों की बात है, तो इसकी सीमा आसमान है। लेकिन वास्तव में मेरे मित्र सीमा आसमान नहीं है, क्योंकि आज की तारीख में हमारा अंतरिक्ष कार्यक्रम उससे भी ऊंचाई तक जाने के लिए काम कर रहा है।'

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : IANS

INDIA benjamin netnyahu Narendra Modi Israel PM modi
Advertisment