logo-image

नारायणसामी ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, किरण बेदी पर लगाया ये आरोप

मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र की मंशा है कि पुडुचेरी में कांग्रेस की सरकार काम न करे और इसलिये उपराज्यपाल को यहां भेजा है

Updated on: 06 Nov 2019, 09:09 AM

पुडुचेरी:

पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि केंद्र की भाजपा नीत सरकार चाहती है कि यहां कांग्रेस नीत सरकार काम नहीं करे और कल्याणकारी योजनाओं को लागू नहीं करे. पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र की मंशा है कि पुडुचेरी में कांग्रेस की सरकार काम न करे और इसलिये उपराज्यपाल को यहां भेजा है. उन्होंने कहा कि हमारी योजनाएं बाधित होती हैं लेकिन हम कांग्रेस और द्रमुक तथा सहयोगियों के साथ मिलकर समन्वित तरीके से लोगों के जीवन स्तर में सुधार करने के लिए काम करना जारी रखेंगे.

एक दिन पहले, उन्होंने उपराज्यपाल किरण बेदी पर आरोप लगाया था कि वह ऐसे बर्ताव करती है मानो कि वह देश की राष्ट्रपति हों और उनसे अनुरोध किया था कि वह समानांतर प्रशासन नहीं चलाएं. उन्होंने मंगलवार को आरोप लगाया कि बेदी मुफ्त चावल कार्यक्रम जैसी कल्याणकारी योजनाओं के कार्यान्वयन में बाधा डाल कर निर्वाचित सरकार का नाम खराब करने की कोशिश कर रही हैं.