logo-image

कांग्रेस ने कहा-पटोले 11 दिसंबर को राहुल की रैली में होंगे शामिल

भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) की सदस्यता व लोकसभा से इस्तीफा दे चुके नाना पटोले अहमदाबाद में 11 दिसंबर को राहुल गांधी की रैली में उनके साथ मंच साझा करेंगे।

Updated on: 08 Dec 2017, 11:21 PM

नई दिल्ली:

भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) की सदस्यता व लोकसभा से इस्तीफा दे चुके नाना पटोले अहमदाबाद में 11 दिसंबर को राहुल गांधी की रैली में उनके साथ मंच साझा करेंगे। कांग्रेस के एक नेता ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

कांग्रेस के महाराष्ट्र राज्य प्रभारी मोहन प्रकाश ने कहा कि वह शुक्रवार को पटोले से मिले और किसानों के लिए संघर्ष करने पर उन्हें बधाई दी।

प्रकाश ने बताया, 'मैं उनसे मिलने गया था। कांग्रेस पार्टी महाराष्ट्र में किसानों का मुद्दा उठा रही है। महाराष्ट्र में हमारी छह रैलियां होने वाली हैं। 12 दिसंबर को राज्य विधानसभा के बाहर हम मोर्चा (रैली) निकालेंगे।'

उन्होंने बताया, 'चूंकि राज्य में वह भी इसी मुद्दे पर लड़ रहे हैं और इसको ध्यान में रखते हुए, मैं उन्हें बधाई देने गया था।'

यह भी पढ़ें: IRCTC मामले में ईडी ने लालू की 45 करोड़ की संपत्ति की जब्त

यह पूछे जाने पर कि क्या पटोले महाराष्ट्र में भी कांग्रेस के प्रदर्शन में शामिल होंगे? उन्होंने कहा, 'इसके बारे में तो नहीं बात हुई, लेकिन उन्होंने खुद कहा कि वह 11 दिसंबर को अहमदाबाद में राहुल गांधी की रैली में शामिल होंगे।'

पटोले के कांग्रेस में शामिल होने की संभावना पर उन्होंने कहा, 'यह उनका निर्णय होगा। इस मुद्दे पर मेरी उनसे कोई बात नहीं हुई। मैंने उनके द्वारा किए गए संघर्ष के लिए उन्हें बधाई दी।'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सार्वजनिक रूप से आलोचना करने वाले पटोले ने शुक्रवार को भंडारा-गोंदिया लोकसभा सीट से इस्तीफा दे दिया और साथ ही पार्टी से भी इस्तीफा दे दिया।

इससे पहले वह इस सप्ताह महाराष्ट्र के अकोला में किसानों के मुद्दे पर प्रदर्शन कर रहे वरिष्ठ भाजपा नेता यशवंत सिन्हा के साथ प्रदर्शन कर चर्चा में आए थे। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सभी सात प्रमुख मांगों को मानने पर सहमत हुए, उसके बाद बुधवार को विरोध प्रदर्शन समाप्त हुआ था।

यह भी पढ़ें: कुलभूषण जाधव से मिलने 25 दिसंबर को पाकिस्तान जाएंगी मां और पत्नी