दिल्ली हाईकोर्ट ने दिया आदेश, लापता छात्र की खोज के लिए जेएनयू कैंपस का कोना-कोना छानें

नजीब अहमद 14 अक्टूबर की रात से गायब हैं। दिल्ली पुलिस नजीब को लेकर अभी तक कोई सुराग हासिल नहीं कर सकी है।

नजीब अहमद 14 अक्टूबर की रात से गायब हैं। दिल्ली पुलिस नजीब को लेकर अभी तक कोई सुराग हासिल नहीं कर सकी है।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
दिल्ली हाईकोर्ट ने दिया आदेश, लापता छात्र की खोज के लिए जेएनयू कैंपस का कोना-कोना छानें

फाइल फोटो

लापता छात्र नजीब अहमद को खोजने के लिए अब जेएनयू कैंपस का कोना-कोना छाना जाएगा। दिल्ली हाईकोर्ट ने इसके लिए दिल्ली पुलिस को आदेश दिया है। साथ ही जेएनयू प्रशासन को पुलिस के साथ सहयोग करने को भी कहा है। इस केस की अगली सुनवाई 22 दिसंबर को होगी।

Advertisment

इसके पहले भी दिल्ली हाईकोर्ट ने पुलिस को फटकार लगाते हुए सभी राजनीतिक बाधाओं को दरकिनार कर जेएनयू के गायब छात्र नजीब अहमद को ढ़ूंढने के लिए कहा था। कोर्ट ने पुलिस से कहा कि नजीब के गायब होने में 'जरूर कोई और बात है' वरना ऐसे ही कोई देश की राजधानी के बीच से गायब नहीं हो सकता है।

नजीब अहमद 14 अक्टूबर की रात से गायब हैं। दिल्ली पुलिस नजीब को लेकर अभी तक कोई सुराग हासिल नहीं कर सकी है। 14 अक्टूबर की रात नजीब का कुछ लड़कों से झगड़ा हुआ था। 

HIGHLIGHTS

  • जेनएनयू छात्र नजीब की गुमशुदगी को लेकर दिल्ली पुलिस को कोर्ट की फटकार
  • 14 अक्टूबर की रात से जेएनयू से गायब है नजीब अहमद

Source : News Nation Bureau

JNU Student Najeeb Ahmad
Advertisment