कन्हैया कुमार, उमर खालिद सहित 20 छात्रों को JNU ने दिया कारण बताओ नोटिस

जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) प्रशासन ने पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार और उमर खालिद सहित 20 छात्रों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) प्रशासन ने पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार और उमर खालिद सहित 20 छात्रों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
कन्हैया कुमार, उमर खालिद सहित 20 छात्रों को JNU ने दिया कारण बताओ नोटिस

उमर खालिद (फाइल फोटो)

जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) प्रशासन ने पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार और उमर खालिद सहित 20 छात्रों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इन छात्रों पर कुलपति और अन्य अधिकारियों को बंधक बनाए जाने का आरोप है। JNU ने इस मामले में स्पष्टीकरण मांगी है।

Advertisment

यूनिवर्सिटी से लापता छात्र नजीब अहमद के मामले में प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सैकड़ों छात्रों ने करीब 20 घंटे तक JNU के प्रशासनिक इमारत को घेर रखा था। इस इमारत में कुलपति और अन्य अधिकारी मौजूद थे।

यूनिवर्सिटी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'कन्हैया और उमर सहित 20 विद्यार्थियों को कारण बताओ नोटिस भेजा गया है और उन्हें प्रॉक्टोरियल कमेटी के समक्ष उपस्थित होने को कहा गया है।'

27 वर्षीय नजीब और ABVP के छात्रों के बीच कथित तौर पर 15 अक्टूबर को झगड़ा हुआ था। जिसके बाद से नजीब लापता है। जेएनयू के आंदोलनकारी छात्रों का आरोप है कि प्रशासन और दिल्ली पुलिस इस मामले की जांच में लापरवाही बरत रही है।

और पढ़ें: जेएनयू से गायब छात्र नजीब अहमद से मारपीट के मामले में ABVP छात्र दोषी

Source : News Nation Bureau

JNU Umar Khalid Najeeb Ahmed Najeeb Ahmad
Advertisment