Advertisment

एक साल के भीतर करना होगा नगा मुद्दे का राजनीतिक समाधान : राज्यपाल पी बी आचार्य

नगालैंड के निवर्तमान राज्यपाल पी बी आचार्य ने कहा है कि नगा मुद्दे का राजनीतिक समाधान एक साल के भीतर करना होगा क्योंकि विकास एवं प्रगति के लिये नगालैंड में स्थायी शांति आवश्यक है.

author-image
Vineeta Mandal
New Update
एक साल के भीतर करना होगा नगा मुद्दे का राजनीतिक समाधान :  राज्यपाल पी बी आचार्य

P B Achary ( फोटो-PTI)

Advertisment

नगालैंड के निवर्तमान राज्यपाल पी बी आचार्य ने कहा है कि नगा मुद्दे का राजनीतिक समाधान एक साल के भीतर करना होगा क्योंकि विकास एवं प्रगति के लिये नगालैंड में स्थायी शांति आवश्यक है. राज्य सरकार द्वारा बृहस्पतिवार को आयोजित विदाई समारोह को संबोधित करते हुए आचार्य ने कहा, 'इसके लिये हमारे पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं, जिनमें इस मुद्दे को सुलझाने की इच्छाशक्ति और हिम्मत है.' उन्होंने कहा कि नगालैंड बेहद समृद्ध है लेकिन नगा आर्थिक रूप से कमजोर हैं. उन्होंने कहा, 'विकास एवं प्रगति की दिशा में हमें अन्य राज्यों के साथ आगे बढ़ने की आवश्यकता है.'

ये भी पढ़ें: आजम खान की टिप्पणी को मायावती ने बताया अशोभनीय, कही यह बात...

आचार्य ने 19 जुलाई 2014 को नगालैंड के 19वें राज्यपाल के रूप में शपथ ली थी. उनकी जगह आर एन रवि एक अगस्त से पदभार ग्रहण करने वाले हैं. उन्होंने उम्मीद जतायी कि नये राज्यपाल राज्य के लोगों को वांछित नतीजे देंगे और नगा राजनीतिक मुद्दे का जल्द समाधान होगा.

रवि नगा शांति वार्ता में केंद्र की ओर से वार्ताकार भी रहे हैं. आचार्य ने आवश्यकता पड़ने पर राज्य के लिये अपना सहयोग देने की भी बात कही. इस दौरान मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने कहा कि नगा लोग खुशकिस्मत हैं कि उन्हें ऐसी प्रख्यात शख्सियत राज्यपाल के तौर पर मिली. यहां के लोग उनके मार्गदर्शन और नेतृत्व को पाकर लाभान्वित हुए हैं.

रियो ने कहा, 'स्थायी शांति एवं नगा राजनीतिक मुद्दे के समाधान की दिशा में सरकार के प्रयासों में आपका समर्थन सराहनीय है.' विपक्ष के नेता टी आर जेलियांग ने भी उम्मीद जतायी कि नगा राजनीतिक मुद्दे के समाधान की दिशा में आचार्य नगा लोगों का समर्थन करते रहेंगे.

और पढ़ें: जेपी नड्डा ने मोदी सरकार के 50 दिन का रखा रिपोर्ट कार्ड, बोले- इन दिनों में कई अहम फैसले हुए हैं

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में तीन अगस्त को सरकार के वार्ताकार एन रवि और एनएससीए-आईएम के थुइंगालेंग मुइवा के बीच हस्ताक्षरित मसौदा समझौता का भी जिक्र किया. जेलियांग ने कहा कि राज्यपाल के तौर पर आचार्य ने इसमें अहम भूमिका निभायी थी.

Nagaland Politics Naga issue P B Achary Narendra Modi nagaland
Advertisment
Advertisment
Advertisment