भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को छत्तीसगढ़ का दौरा करने वाले हैं। इस दौरान वह लोकसभा कोर कमेटी की बैठक करेंगे और एक रैली को संबोधित करेंगे। पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी ने यह जानकारी दी।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा कल यानी 11 फरवरी को छत्तीसगढ़ के जगदलपुर और बस्तर के दौरे पर रहेंगे। वह सुबह 11:00 बजे जगदलपुर के मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
अपनी यात्रा के दौरान वह कई सार्वजनिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और सांगठनिक बैठक करेंगे। नड्डा ने आखिरी बार सितंबर 2022 में राज्य का दौरा किया था।
सुबह करीब 11.15 बजे नड्डा जगदलपुर स्थित मां दंतेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। फिर जगदलपुर के डिमरापाल में नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा बन रहे सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का दौरा करेंगे और सुबह 11.45 बजे प्रगति की समीक्षा करेंगे।
इसके बाद दोपहर 12.10 बजे वरिष्ठ नेता भाजपा प्रदेश कार्यालय जगदलपुर जाएंगे, जहां वह पार्टी की लोकसभा कोर कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करेंगे और विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
वह दोपहर 01.50 बजे जगदलपुर के लालबाग मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS