पंजाब में नाभा जेल पर हुए हमले के बाद रविवार को पुलिस की फायरिंग में एक लड़की की मौत हो गई। पंजाब के समाना में पुलिस ने फरार कैदियों का पता लगाने के लिए नाकेबंदी कर रखी थी।
इसी नाकेबंदी के दौरान पुलिस ने एक कार को रोकने की कोशिश की। कार नहीं रूकी तो पुलिस ने फायरिंग कर दी। इसी फायरिंग में लड़की की मौत हो गई।
बता दें कि रविवार सुबह 10 हथियार बंद बदमाशों ने पटियाला के नजदीक नाभा जेल पर हमला कर दिया। हमले के बाद बदमाश खालिस्तान लिबरेशन फोर्स चीफ हरमिंदर सिंह मिंटू और 5 अन्य को साथ लेकर भाग गए। हरमिंदर के साथ भागने वालों में गुरप्रीत सिंह, विक्की गोंडरा, नितिन देओल और विक्रमजीत सिंह विक्की के नाम शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: कैदियों के फरार होने पर अमरिंदर सिंह का आरोप, पंजाब जेल ब्रेक में राज्य सरकार का हाथ
इस घटना के बाद पंजाब और हरियाणा में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं दूसरी ओर गृह मंत्रालय ने पंजाब सरकार से पूरे घटनाक्रम पर रिपोर्ट मांगी है।
Source : News Nation Bureau