आजाद भारत की धधकती ज्वाला चंद्रशेखर आजाद, शहादत और संकल्प ने कायम की मिसाल
बिहार: नालंदा के हरनौत थाने में दरोगा ने की आत्महत्या, राजद ने उठाए सवाल, जांच की मांग
भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते पर मुख्य वार्ता संपन्न : विक्रम दोराईस्वामी
सरकार के किए कामों को लेकर हम जनता के बीच जाएंगे : दिलीप जायसवाल
राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर के कांग्रेस नेताओं से की मुलाकात
भाजपा नेता सतपाल शर्मा का कांग्रेस पर तंज, बोले- हाशिए पर पहुंच गई है पार्टी
ओडिशा में महिलाओं के खिलाफ अपराध के बढ़ते मामले चिंताजनक और हृदयविदारक: नवीन पटनायक
जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफे की टाइमलाइन रिपोर्ट, पल-पल बदला घटनाक्रम
अब भारतीय एयरस्पेस में 23 अगस्त तक नहीं आ सकेंगे पाकिस्तानी विमान, केंद्र सरकार ने बढ़ाया प्रतिबंध

नाबार्ड ने बंगाल को दिए 334 करोड़ रुपए, इतने गांव को होगा फायदा

राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) ने आज यानी मंगलवार को कहा कि अगस्त में ग्रामीण अवसंरचना विकास फंड (आरआईडीएफ) के तहत पश्चिम बंगाल में 158 छोटी सिंचाई और 23 बाढ़ नियंत्रण परियोजनाओं के लिए कुल 334 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं।

राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) ने आज यानी मंगलवार को कहा कि अगस्त में ग्रामीण अवसंरचना विकास फंड (आरआईडीएफ) के तहत पश्चिम बंगाल में 158 छोटी सिंचाई और 23 बाढ़ नियंत्रण परियोजनाओं के लिए कुल 334 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं।

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
नाबार्ड ने बंगाल को दिए 334 करोड़ रुपए, इतने गांव को होगा फायदा

नाबार्ड ने बंगाल को दिए 334 करोड़ रुपए

राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) ने आज यानी मंगलवार को कहा कि अगस्त में ग्रामीण अवसंरचना विकास फंड (आरआईडीएफ) के तहत पश्चिम बंगाल में 158 छोटी सिंचाई और 23 बाढ़ नियंत्रण परियोजनाओं के लिए कुल 334 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं।

Advertisment

नाबार्ड की तरफ से जारी एक बयान के अनुसार, इन परियोजनाओं के पूरा होने से करीब 20,506 हेक्टेयर भूमि को लाभ होगा, जिसके तहत 22 जिलों के 699 गांवों की 3,09 लाख लोगों की आबादी लाभान्वित होगी, जबकि बाढ़ संरक्षण परियोजना से भूमि का कटाव रुकेगा।

विकास बैंक ने कहा है कि 23 बाढ़ नियंत्रण परियोजनाओं के क्रियान्वयन से करीब 5,080 हेक्टेयर उपजाऊ भूमि का संरक्षण होगा, जिससे 64 गांवों के लोगों को फायदा होगा।

बैंक ने कहा है कि इस साल राज्य सरकार को कुल 1,172.16 करोड़ रुपये की ऋण सहायता दी जा रही है।

और पढ़ें : पीएम मोदी ने राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार विजेताओं से की मुलाकात, इन बातों पर दिया ज़ोर

Source : IANS

nabard bangal National Bank For Agriculture And Rural Development
      
Advertisment