(source : IANS) (Photo Credit: (source : IANS))
कोल्हापुर:
पीजेंट्स एंड वर्कर्स पार्टी (पीडब्ल्यूपी) के वेटरन राजनीतिक नेता, पूर्व कैबिनेट मंत्री और चार बार विधायक रहे, प्रोफेसर नारायण ज्ञानदेव पाटिल का बीमारी के चलते निधन हो गया।
हाल ही में ब्रेन हैमरेज से जूझ रहे नेता ने 93 साल की उम्र में सोमवार तड़के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली।
इससे पहले, नेता कोविड -19 से संक्रमित थे और रिकवर हो चुके थे।
उन्होंने अपना जीवन किसानों, मिल-मजदूरों, दिहाड़ी मजदूरों, समाज में वंचितों और दलितों के लिए समर्पित कर दिया था और चार कार्यकाल के लिए महाराष्ट्र विधान परिषद के सदस्य के रूप में कार्य किया था। वो 1978-1990 तक मंत्री रहे थे।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.