MZU ने ड्रग्स कनेक्शन मामले में 6 लोगों को किया गिरफ्तार, पूरे गिरोह का हुआ खुलासा

एमजेडयू ने सीआर 16/2020 के मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया है. सोमवार को वीसी के माध्यम से एसीएमएम कोर्ट में पेश किया जाएगा.

एमजेडयू ने सीआर 16/2020 के मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया है. सोमवार को वीसी के माध्यम से एसीएमएम कोर्ट में पेश किया जाएगा.

author-image
Sushil Kumar
New Update
pjimage

5 ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार( Photo Credit : फाइल फोटो)

एमजेडयू ने सीआर 16/2020 के मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया है. सोमवार को वीसी के माध्यम से एसीएमएम कोर्ट में पेश किया जाएगा. इन 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. करमजीत सिंह, ड्वेन फर्नाडीस, संकेत पटेल, अंकुश अनरेजा, संदीप गुप्ता और आफताब फतेह अंसारी.

Advertisment

करमजीत सिंह आनंद
करमजीत सिंह ड्रग्स सप्लाई का काम करता था. सिने दुनिया में ड्रग्स सप्लाई का लोकल चैनल बना रखा था.

ड्वेन फर्नांडिस
मुंबई में ड्रग्स सप्लायर का डीलर था. क्यूरेटेड मारिजुआना और हैश में की सप्लाई करता है. शौविक चक्रवर्ती के साथ सुशांत के लिए ड्रग्स सप्लाई का काम करता था.

संकेत पटेल
करमजीत के साथ मिलकर ड्रग्स सप्लाई का काम करता था. सेलिब्रिटिज को ड्रग्स पहुंचाता था.

संदीप गुप्ता
पेशे से एक ऑटो रिक्शा चालक. मुख्य काम इस मामले में ड्वेन जैसे खुदरा डीलरों को भारी मात्रा में ड्रग्स पहुंचाना था.

आफताब फतेह अंसारी
संदीप गुप्ता के सहयोगी संदीप और आगे सप्लाई के लिए ड्रग्स के थौक खरीदार चैनलो का संचालन करता था.

अंकुश अरेंजा
वह मुंबई के पॉश इलाके में किचन चलाता था. हाई प्रोफाइल व्यक्तियों को वीड हैश और एमडी जैसे नशीले पदार्थ बेचता था. सनसेट से सामान खरीदते थे और अनुज केशवानी और कर्मजीत सिंह के नेटवर्क से जुड़े थे.

Source : News Nation Bureau

Arrest mzu Drugs Connection ACMM
Advertisment