सरकार ने कहा, अफ़वाहों पर न दें ध्यान, बंद नहीं होंगे 50 और 100 के नोट

सोशल साइट्स में जो अफ़वाह फैलाई जा रही उसके मुताबिक इस बार 50 और 100 के नोट को बंद किया जायगा।

सोशल साइट्स में जो अफ़वाह फैलाई जा रही उसके मुताबिक इस बार 50 और 100 के नोट को बंद किया जायगा।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
सरकार ने कहा, अफ़वाहों पर न दें ध्यान, बंद नहीं होंगे 50 और 100 के नोट

बंद नहीं होंगे 50 और 100 के नोट

पांचसौ और एक हज़ार के बड़े नोट बंद होने के बाद सोशल मीडिया में कई झूठी ख़बर भी फैलाई जा रही है। एक ख़बर में कहा गया है कि प्रधानमंत्री मोदी बहुत जल्द ही फिर से देश को संबोधित करेंगे और कुछ और नोटों को लेकर भी नोटबंदी के आदेश जारी करेंगे।

Advertisment

सोशल साइट्स में जो अफ़वाह फैलाई जा रही उसके मुताबिक इस बार 50 और 100 के नोट को बंद किया जायगा। हालांकि सरकार ने इस ख़बर को अफ़वाह बताते हुए कहा है कि लोगों को डरने की ज़रुरत नहीं है।

हम ऐसा कुछ भी नहीं करने जा रहें हैं। कुछ लोग जानबूझ कर लोगों को डराने के लिए सरकार विरोधी बातें फैला रहे हैं।

सरकारी सूचना तंत्र PIB ने इस तरह के सभी ख़बरों को ख़ारिज़ करते हुए कहा है, 'ये सब आधारहीन ख़बर है, इसलिए इन अफ़वाहो पर ध्यान न दें। ऐसा कुछ भी नहीं होने वाला है।

सरकार ने रूपये की क़्वालिटी पर सफ़ाई देते हुए कहा कि डरने की ज़रुरत नहीं है। जो भी बदलाव किये गए हैं वो सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए किया गया है।

कई जगह ये भी बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में लॉकर में बंद सोना और हीरे के आभूषण भी सरकार ज़ब्त कर सकती है। सरकार ने साफ़ कर दिया की ये सब झूठ है और इसमें कोई सच्चाई नहीं।

Demonetisation issue PIB tweets
      
Advertisment