/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/16/37-INDIANCURRENCY.jpg)
बंद नहीं होंगे 50 और 100 के नोट
पांचसौ और एक हज़ार के बड़े नोट बंद होने के बाद सोशल मीडिया में कई झूठी ख़बर भी फैलाई जा रही है। एक ख़बर में कहा गया है कि प्रधानमंत्री मोदी बहुत जल्द ही फिर से देश को संबोधित करेंगे और कुछ और नोटों को लेकर भी नोटबंदी के आदेश जारी करेंगे।
सोशल साइट्स में जो अफ़वाह फैलाई जा रही उसके मुताबिक इस बार 50 और 100 के नोट को बंद किया जायगा। हालांकि सरकार ने इस ख़बर को अफ़वाह बताते हुए कहा है कि लोगों को डरने की ज़रुरत नहीं है।
हम ऐसा कुछ भी नहीं करने जा रहें हैं। कुछ लोग जानबूझ कर लोगों को डराने के लिए सरकार विरोधी बातें फैला रहे हैं।
सरकारी सूचना तंत्र PIB ने इस तरह के सभी ख़बरों को ख़ारिज़ करते हुए कहा है, 'ये सब आधारहीन ख़बर है, इसलिए इन अफ़वाहो पर ध्यान न दें। ऐसा कुछ भी नहीं होने वाला है।
1/n #DeMonetisationMythsBusted
— PIB India (@PIB_India) November 16, 2016
MYTH: #DeMonetisation of 100 and 50 rupee notes soon!
REALITY: No such intention! pic.twitter.com/dE0FVi2Owg
सरकार ने रूपये की क़्वालिटी पर सफ़ाई देते हुए कहा कि डरने की ज़रुरत नहीं है। जो भी बदलाव किये गए हैं वो सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए किया गया है।
6/n #DeMonetisationMythsBusted
— PIB India (@PIB_India) November 16, 2016
MYTH: Poor quality, colour comes off!
REALITY: Don't worry! Security feature!#DeMonetisationpic.twitter.com/jeCjXVsBBS
कई जगह ये भी बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में लॉकर में बंद सोना और हीरे के आभूषण भी सरकार ज़ब्त कर सकती है। सरकार ने साफ़ कर दिया की ये सब झूठ है और इसमें कोई सच्चाई नहीं।