पांचसौ और एक हज़ार के बड़े नोट बंद होने के बाद सोशल मीडिया में कई झूठी ख़बर भी फैलाई जा रही है। एक ख़बर में कहा गया है कि प्रधानमंत्री मोदी बहुत जल्द ही फिर से देश को संबोधित करेंगे और कुछ और नोटों को लेकर भी नोटबंदी के आदेश जारी करेंगे।
सोशल साइट्स में जो अफ़वाह फैलाई जा रही उसके मुताबिक इस बार 50 और 100 के नोट को बंद किया जायगा। हालांकि सरकार ने इस ख़बर को अफ़वाह बताते हुए कहा है कि लोगों को डरने की ज़रुरत नहीं है।
हम ऐसा कुछ भी नहीं करने जा रहें हैं। कुछ लोग जानबूझ कर लोगों को डराने के लिए सरकार विरोधी बातें फैला रहे हैं।
सरकारी सूचना तंत्र PIB ने इस तरह के सभी ख़बरों को ख़ारिज़ करते हुए कहा है, 'ये सब आधारहीन ख़बर है, इसलिए इन अफ़वाहो पर ध्यान न दें। ऐसा कुछ भी नहीं होने वाला है।
सरकार ने रूपये की क़्वालिटी पर सफ़ाई देते हुए कहा कि डरने की ज़रुरत नहीं है। जो भी बदलाव किये गए हैं वो सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए किया गया है।
कई जगह ये भी बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में लॉकर में बंद सोना और हीरे के आभूषण भी सरकार ज़ब्त कर सकती है। सरकार ने साफ़ कर दिया की ये सब झूठ है और इसमें कोई सच्चाई नहीं।