जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में हंडवाड़ा क्षेत्र के लचमपोरा रजवार में 15 आरआर कैंप में जोरदार धमाका हुआ. धमाके में दो जवान घायल हो गए. सुरक्षा अधिकारी धमाके में आतंकियों का हाथ होने से प्रथम दृष्टया इनकार कर रहे हैं. माना जा रहा है कि चूकवश यह धमाका हुआ है. मामले की जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि एक जवान ने गलती से विस्फोटक के ऊपर पैर रख दिया था, जिससे धमाका हो गया.
पुलिस ने कहा कि विस्फोट हंदवाड़ा क्षेत्र में राष्ट्रीय राइफल्स के लाछमपोरा शिविर में हुआ. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "दोनों जवानों को श्रीनगर में सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एफआईआर दर्ज कर ली गई है. विस्फोट के वास्तविक कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है."
Source : News Nation Bureau