5 लाख रोहिंग्या को बांग्लादेश से वापस बुलाएगा म्यांमार, दिया प्रस्ताव

म्यांमार ने सोमवार को रखाइन क्षेत्र से बांग्लादेश भागकर गए रोहिंग्या शरणार्थियों में से करीब पांच लाख को वापस लेने का प्रस्ताव दिया है।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
5 लाख रोहिंग्या को बांग्लादेश से वापस बुलाएगा म्यांमार, दिया प्रस्ताव

रोहिंग्या शरणार्थियों को बांग्लादेश से वापस लेगा म्यांमार (सांकेतिक फोटो)

म्यांमार ने रोहिंग्या शरणार्थियों को वापस लेने के लिए प्रस्ताव दिया है। म्यांमार के विदेश मंत्री ने देश छोड़कर बांग्लादेश भागे शरणार्थियों को वापस बुलाने के लिए प्रस्ताव दिया है।

Advertisment

इस संबंद्ध में म्यांमार के विदेश मंत्री ने बांग्लादेश के विदेश मंत्री के साथ सोमवार मुलाकात की।

ए एस महमूद ने संवाददाताओं को इस मुलाकात के बारे में बोलते हुए बताया, 'बातचीत बेहद दोस्ताना माहौल में हुई और म्यांमार ने रोहिंग्या शरणार्थियों को वापस लेने के लिए प्रस्ताव तैयार किया है।'

म्यांमार ने सोमवार को रखाइन क्षेत्र से बांग्लादेश भागकर गए रोहिंग्या शरणार्थियों में से करीब पांच लाख को वापस लेने का प्रस्ताव दिया है।

म्यांमार की स्टेट काउंसलर आंग सान सू की के कार्यालय के मंत्री क्याव टिंट स्वे ने बांग्लादेश के विदेश मंत्री ए. एच. महमूद अली के साथ वार्ता के बाद रोहिंग्या शरणार्थियों को वापस लेने की पेशकश की है।

दोनों नेताओं ने एक घंटे से अधिक समय तक चली बैठक के दौरान रोहिंग्या संकट का समाधान निकालने के लिए एक संयुक्त कार्यदल बनाने पर भी सहमति जताई।

विदेश मंत्री अली ने वार्ता की जानकारी मीडिया को दी और म्यांमार के अपने नागरिकों को वापस लेने के प्रस्ताव के बारे में भी बताया।

अली ने सरकारी अतिथि गृह, पदमा में बैठक के बाद कहा, 'हमारे बीच शांतिपूर्ण तरीके से वार्ता हुई। म्यांमार ने बांग्लादेश के समक्ष रोहिंग्या शरणार्थियों को वापस लेने का प्रस्ताव रखा।'

अली के अनुसार, दोनों पक्षों ने शीघ्र ही एक संयुक्त कार्य समूह बनाने का फैसला किया है, जो रोहिंग्या शरणार्थियों की वापसी की प्रक्रिया की योजना तैयार करेगा।

अंतर्राष्ट्रीय दबाव के बाद पिछले महीने अपने भाषण में आंग सान सू की ने रोहिंग्या शरणार्थियों को वापस लेने की बात कही थी, लेकिन उन्होंने कहा था कि इससे पहले म्यांमार सत्यापन की प्रक्रिया आयोजित करेगा।

बांग्लादेश ने सोमवार की बैठक में म्यांमार को शरणार्थियों की वापसी का एक मसौदे भी सौंपा।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 11: सलमान खान ने किया धमाकेदार आगाज

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें  

HIGHLIGHTS

  • म्यांमार ने रोहिंग्या शरणार्थियों को वापस लेने के लिए प्रस्ताव दिया है
  • प्रस्ताव के तह्त म्यांमार बांग्लादेश से 5 लाख रोहिंग्या शरणार्थियों को वापस बुलाएगा
  • रोहिंग्या संकट पर बांग्लादेश के साथ मिल एक संयुक्त कार्यदल भी गठित करेगा म्यांमार

Source : News Nation Bureau

Myanmar Rohingya Bangladesh Rohingya Refugees
      
Advertisment