logo-image

म्यांमार में कोरोना वायरस के 259 नए मामले मिले

म्यांमार में कोरोना वायरस के 259 नए मामले मिले

Updated on: 22 Dec 2021, 09:00 AM

यांगून:

म्यांमार में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 259 नए मामले सामने आए, जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 528,639 हो गई है। ये आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय ने साझा किए हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने मंगलवार को जारी विज्ञप्ति का हवाला देते हुए बताया कि बीते 24 घंटों में 4 मौतें हुई, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 19,230 हो गई।

वहीं कुल 506,096 कोरोना के मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है और मंगलवार तक 59.2 लाख से ज्यादा सैंपल का टेस्ट किया जा चुका है।

म्यांमार में बीते साल 23 मार्च को पहले 2 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए थे।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.