/newsnation/media/post_attachments/images/2018/06/16/69-fsafsafsf.jpg)
औरंगजेब के पिता मोहम्मद हनीफ (फाइल फोटो)
आतंकियों ने सेना के जिस जवान औरंगजेब की हत्या की थी आज उसके जनाजे में पूरे पुलवामा इलाके से हजारों लोग उमड़े। जनाजे के दौरान शहीद औरंगजेब के पिता की बातें सुनकर शायद आपके आंखों में भी आंसू आ जाएंगे।
सेना से रिटायर औरंगजेब के पिता मोहम्मद हनीफ ने कहा, 'आतंकियों ने खुशी के त्योहार ईद को मातम में बदल दिया। औरंगजेब की हत्या का गम सिर्फ कश्मीर ही नहीं पूरा हिन्दुस्तान मना रहा है। मेरे बेटे ने अपना वादा पूरा किया और देश के लिए अपना सिर कटा कर मेरे पास वापस आ रहा है।'
अपने बेटे की हत्या पर उन्होंने कहा, 'मैं केंद्र सरकार और सेना से आग्रह करता हूं कि घाटी से पूरी तरह आतंकवाद और गुंडागर्दी का सफाया किया जाए।'
यहां देखिए वीडियो
#WATCH Mohd Hanif, father of Rifleman Aurangzeb who was abducted&killed by terrorists in Pulwama, on June 14, says,"My son has abided by his pledge, he kept his promise. He sacrificed himself for the nation & came back to me. I request central&state govts to eliminate militancy." pic.twitter.com/fR02uDrA81
— ANI (@ANI) June 16, 2018
औरंगजेब के पिता मोहम्मद हनीफ का एक और वीडियो भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। औरंगजेब की हत्या पर जब सेना के अधिकारी उन्हें ढांढस बंधाने जाते हैं तो मोहम्मद हनीफ उस अधिकारी का हाथ पकड़ कर कह रहे हैं, 'मेरा बेटा देश का था और कश्मीर सिर्फ भारत का है। यहां पाकिस्तान का झंडा जो फहराएगा उसको गोली मार देनी चाहिए और इसके लिए वो खुद भी अपने बेटे की तरह जान देने का तैयार हैं। ऐसे आतंकियों का घाटी से पूरी तरफ से सफाया कर देना चाहिए'
गौरतलब है कि आतंकियों ने सेना के रायफल मैन औरंगजेब का उस वक्त अपहरण कर लिया जब वो ईद की छुट्टियों पर अपने घर जा रहा था। कुछ ही घंटो के बाद पुलवामा के गुसो इलाके में गुरुवार को औरंगजेब का गोलियों से छलनी शव बरामद हुआ था।
औरंगजेब की हत्या के दिन ही 'राइजिंग कश्मीर' अखबार के संपादक शुजात बुखारी को भी आतंकियों ने मौत के घाट उतार दिया था। रमजान में सीजफायर के दौरान आतंकवाद की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए सरकार पर इस वापस लेने का दबाव बढ़ रहा है।