औरंगजेब की हत्या पर बोले पिता हनीफ, वो देश का बेटा, आतंकियों के सफाए के लिए मैं भी जान देने को तैयार

आतंकियों ने सेना के जिस जवान औरंगजेब की हत्या की थी आज उसके जनाजे में पूरे पुलवामा इलाके से हजारों लोग उमड़े।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
औरंगजेब की हत्या पर बोले पिता हनीफ, वो देश का बेटा, आतंकियों के सफाए के लिए मैं भी जान देने को तैयार

औरंगजेब के पिता मोहम्मद हनीफ (फाइल फोटो)

आतंकियों ने सेना के जिस जवान औरंगजेब की हत्या की थी आज उसके जनाजे में पूरे पुलवामा इलाके से हजारों लोग उमड़े। जनाजे के दौरान शहीद औरंगजेब के पिता की बातें सुनकर शायद आपके आंखों में भी आंसू आ जाएंगे।

Advertisment

सेना से रिटायर औरंगजेब के पिता मोहम्मद हनीफ ने कहा, 'आतंकियों ने खुशी के त्योहार ईद को मातम में बदल दिया। औरंगजेब की हत्या का गम सिर्फ कश्मीर ही नहीं पूरा हिन्दुस्तान मना रहा है। मेरे बेटे ने अपना वादा पूरा किया और देश के लिए अपना सिर कटा कर मेरे पास वापस आ रहा है।'

अपने बेटे की हत्या पर उन्होंने कहा, 'मैं केंद्र सरकार और सेना से आग्रह करता हूं कि घाटी से पूरी तरह आतंकवाद और गुंडागर्दी का सफाया किया जाए।'

यहां देखिए वीडियो

औरंगजेब के पिता मोहम्मद हनीफ का एक और वीडियो भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। औरंगजेब की हत्या पर जब सेना के अधिकारी उन्हें ढांढस बंधाने जाते हैं तो मोहम्मद हनीफ उस अधिकारी का हाथ पकड़ कर कह रहे हैं, 'मेरा बेटा देश का था और कश्मीर सिर्फ भारत का है। यहां पाकिस्तान का झंडा जो फहराएगा उसको गोली मार देनी चाहिए और इसके लिए वो खुद भी अपने बेटे की तरह जान देने का तैयार हैं। ऐसे आतंकियों का घाटी से पूरी तरफ से सफाया कर देना चाहिए'

गौरतलब है कि आतंकियों ने सेना के रायफल मैन औरंगजेब का उस वक्त अपहरण कर लिया जब वो ईद की छुट्टियों पर अपने घर जा रहा था। कुछ ही घंटो के बाद पुलवामा के गुसो इलाके में गुरुवार को औरंगजेब का गोलियों से छलनी शव बरामद हुआ था।

औरंगजेब की हत्या के दिन ही 'राइजिंग कश्मीर' अखबार के संपादक शुजात बुखारी को भी आतंकियों ने मौत के घाट उतार दिया था। रमजान में सीजफायर के दौरान आतंकवाद की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए सरकार पर इस वापस लेने का दबाव बढ़ रहा है।

Md Hanif jammu-kashmir Aurangzeb poonch
      
Advertisment