
रोहित वेमुला (फाइल फोटो)
हैदराबाद यूनिवर्सिटी के पीएचडी स्कॉलर रोहित वेमुला के सुसाइड के नौ महीने बाद एक वीडियो सामने आया है। इसमें रोहित खुद को दलित बता रहे हैं। बताया जा रहा है कि रोहित वेमुला के दोस्तों ने यह वीडियो सार्वजनिक किया है।
वीडियो में रोहित वेमुला साफ तौर पर यह कहते हुए सुने जा सकते हैं, 'जय भीम, मेरा नाम रोहित वेमुला है। मैं गुंटूर जिले का रहने वाला हूं और दलित हूं। मैंने साल 2010 में हैदराबाद यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया था। अभी मैं पीएचडी कर रहा हूं। हाल ही में यूनिवर्सिटी ने 5 दलित स्टूडेंट्स को सस्पेंड करने का फैसला लिया। नोटिस में लिखा था कि हॉस्टल कैंपस, अध्यन केंद्रों और अन्य सार्वजनिक जगहों पर हमारी उपस्थिति आपराधिक मानी जाएगी।'
रोहित ने वीडियो में अपने परिवार के बारे में भी जिक्र किया। उसने कहा, 'मैं बायोटेक की पढ़ाई के लिए यहां आया था, लेकिन सामाजिक मुद्दों से लगाव के कारण मैंने समाजशास्त्र में एडमिशन ले लिया।'
वीडियो में वेमुला ने आगे कहा, 'दलित होते हुए भी मैंने जनरल कैटेगरी में एडमिशन लिया था। साल 2012 में ABVP ने मेरे खिलाफ एक केस दर्ज कराया था। इसके बाद मैं दो दिन तक जेल में भी रहा था।' रोहित वेमुला की आत्महत्या का आरोप ABVP पर लगा था। एबीवीपी के साथ झड़प के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने रोहित वेमुला और उसके दोस्तों के खिलाफ कार्रवाई की थी।
गौरतलब है कि हैदराबाद यूनिवर्सिटी से सस्पेंड किए जाने के बाद रोहित वेमुला ने 17 जनवरी 2016 को अपने हॉस्टल के कमरे में आत्महत्या कर ली थी। रोहित ने मौत से पहले यूनिवर्सिटी के वीसी को एक लेटर भी लिखा था, जिसमें दलित छात्रों के साथ भेदभाव करने की बात लिखी थी। इसके बाद पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हुआ था।
Source : News Nation Bureau