/newsnation/media/post_attachments/images/2018/08/05/CP-thakur-61.jpg)
बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद डॉ. सीपी ठाकुर
मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस में बालिकाओं से रेप मामला सामने आने के बाद बिहार की राजनीति एक नई करवट लेते हुए नजर आ रही है। जहां इस केस में बिहार की समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा और उनके पॉलिटिशयन पति का नाम आने के बाद बीजेपी ने मंत्री के इस्तीफे को लेकर दबाव बढ़ा दिया है वहीं रविवार को जंतर-मंतर पर इसी कांड के खिलाफ विपक्ष के धरने में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के भाषण की तारीफ जेडीयू ने की। एक ही दिन हुई इन दो बड़ी घटनाओं से बिहार की राजनीति गर्मा गई है।
इस केस की जांच कर रही सीबीआई की टीम ने कहा है कि इस मामले में मंजू वर्मा और उनके पति से पूछताछ हो सकती है जिसके बाद बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद डॉ. सीपी ठाकुर ने उनसे इस्तीफे की मांग की है।
उन्होंने कहा कि मैं यह नहीं कह रहा कि इस मामले में उनके पति का कोई हाथ है पर मेरा मानना है कि मंजू वर्मा को जांच पूरी होने तक तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए।
ठाकुर ने कहा कि हालांकि इस मामले में मंजू वर्मा को पहले ही इस्तीफा दे देना चाहिए था और इसमें बहुत देरी हो चुकी है।
I don't know if her (Manju Verma) husband is involved or not. All I am saying is that she should resign till the CBI inquiry is on, once the CBI gives her a clean chit she can resume office: BJP MP CP Thakur on Bihar Welfare Minister Manju Verma #MuzzafarpurShelterHomeCasepic.twitter.com/3wzxgWbkOm
— ANI (@ANI) August 5, 2018
और पढ़ें: मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केसः लापरवाही के चलते फिर से एक लड़की हुई लापता, बचाई गई थी 14 लड़कियां
वहीं जनता दल यूनाइडेट (जेडीयू) के सीनियर नेता केसी त्यागी ने इस केस में विपक्ष के धरने के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के भाषण की जमकर तारीफ की।
उन्होंने ने कहा कि राहुल गांधी ने सबसे संतुलित और बेहतर तरीके से अपनी बात रखी और जेडीयू उसकी तारीफ करती है। हालांकि यह साफ कर दें कि इस दौरान बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने राहुल ने जमकर हमला बोला था।
गौरतलब है कि CBI इस मामले में जल्द ही मंत्री सहित दूसरे अधिकारियों से पूछताछ कर सकती है। सूत्रों के अनुसार सीबीआई को मंत्रालय के कामकाज को लेकर बहुत तरह की गड़बड़ी प्रारंभिक जांच में ही मिली हैं।
वहीं चौतरफा दबाव से घिरने के बाद सरकार मंजू वर्मा को इस्तीफा देने के लिए कह सकती है। इस मामले को लेकर नीतीश कुमार सोमवार को एक उच्चस्तरीय मीटिंग करने वाले हैं जिसके बाद इस पर फैसला लिया जा सकता है।
और पढ़ें: मुजफ्फरपुर बालिका आश्रय गृह रेप मामले में बोले नीतीश कुमार, दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा
Source : News Nation Bureau