डिजिटल मार्केटिंग में मुजम्मिल मुमताज़ करेंगे नई पहल की शुरुआत!

कहते हैं हर किसी की कामयाबी के पीछे कुछ लोगों की कड़ी मेहनत होती है. ठीक इसी तरह जब भी आप एक्टर्स, पॉलिटिशियन्स और सोशल मीडिया स्टार्स की बात करते हैं, तो कहीं न कहीं डिजिटल मार्केटर, सोशल मीडिया प्रमोटर और पी.आर का नाम भी हमेशा सामने आता है.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
New Project  5

Digital Marketing( Photo Credit : NN)

कहते हैं हर किसी की कामयाबी के पीछे कुछ लोगों की कड़ी मेहनत होती है. ठीक इसी तरह जब भी आप एक्टर्स, पॉलिटिशियन्स और सोशल मीडिया स्टार्स की बात करते हैं, तो कहीं न कहीं डिजिटल मार्केटर, सोशल मीडिया प्रमोटर और पी.आर का नाम भी हमेशा सामने आता है. दरअसल, स्टार्स को एक जगमगता सितारा बनाने में इनका भी अहम रोल होता है.

Advertisment

जी हां, एक सक्सेसफुल डिजिटल मार्केटर, सोशल मीडिया प्रमोटर और पी.आर मुजम्मिल मुमताज़ ने इस बात को साबित भी किया है। बता दें कि, मुज़म्मल ने बेहद ही कम उम्र में ही अपनी कड़ी मेहनत से डिजिटल मार्केटिंग में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। जिनके पास डिजिटल मार्केटिंग में काफी एक्सपेरिएंस है, वो भी मुजम्मिल के बेहतरीन काम को देखकर हैरान हैं.

ऐसा रहा है सफर

दिल वालों की दिल्ली से मुज़म्मिल मुमताज़ ने अपने करियर की शुरुआत की. यहां पर उन्होंने 6 साल डिजिटल मार्केट में काम को बारीकी से सीखा. इसके बाद मायानगरी मुंबई में दिसंबर 2019 को वह अपने सपनों को ऊँची उड़ान देने पहुँच गए. फिर क्या, वहां उन्हें कई बड़ी कंपनी के डिजिटल प्रमोशन का काम भी मिलने लगा.

छोटे शहर का होनहार नौजवान

मुजम्मिल मुमताज बिहार के नालंदा जिला बिहारशरीफ के रहने वाले हैं। एक इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि क्या आप बचपन से ही एंटरटेनमेंट या डिजिटल मार्केटिंग में कदम रखना चाहते थे तो उन्होंने बताया, "मेरे परिवार में अधिकतर सभी गवर्नमेंट एम्प्लॉई हैं. ठीक इसी तरह मेरा परिवार भी मुझसे यहीं चाहता था. मगर मैंने भी ठान ली थी कि कुछ अलग करूँगा, और मैंने किया. देखा जाए तो मैं जो भी कर रहा हूं, उसमें मुझे बेहद खुशी मिलती है. वहीं, जैसे-जैसे समय गुजर रहा है. मेरे घरवाले और रिश्तेदार भी मेरे इस काम से बेहद खुश हैं. हालांकि, उन्हें नही पता कि मैं क्या करता हूँ. लेकिन उन्हें विश्वास है कि मैं जो भी कर रहा वह अच्छा काम है।"

कई प्रोजेक्ट के लिए कर चुके हैं काम

मुज़म्मिल ने वर्तमान में कई सारे कंपनी का पी.आर संभाला है. बता दें कि, वह बहुत जल्द अपना नया वेंचर लांच करने वाले हैं. जिसको लेकर वह बेहद उत्साहित हैं. वहीं, इस बारे में उनका कहना है कि यह उनका नया आईडिया है, जो डिजिटल मार्केटिंग को बदलकर रख देगा. जी हां, वह बताते हैं कि इस पर काम शुरू हो चुका है. जो लगभग अब खत्म होने वाला था. लॉन्चिंग से पहले लॉक डाउन हो गया, और इसकी डेट उन्हें आगे बढ़ानी पड़ी.

Source : News Nation Bureau

Muzammil
      
Advertisment