मुजफ्फरपुर बालिका गृह में 42 में 34 बच्चियों के साथ हुआ रेप, तेजस्वी ने नीतीश सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

बिहार के मुजफ्फरपुर में बालिका गृह में 42 में से 34 नाबालिग बच्चियों के साथ रेप की पुष्टि हो गई है।

बिहार के मुजफ्फरपुर में बालिका गृह में 42 में से 34 नाबालिग बच्चियों के साथ रेप की पुष्टि हो गई है।

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
मुजफ्फरपुर बालिका गृह में 42 में 34 बच्चियों के साथ हुआ रेप, तेजस्वी ने नीतीश सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

प्रतीकात्मक चित्र

बिहार के मुजफ्फरपुर में बालिका गृह में 42 में से 34 नाबालिग बच्चियों के साथ रेप की पुष्टि हो गई है। पहले यह आंकड़ा 29 बताया जा रहा था। इसे लेकर बिहार की राजनीति में बयानबाजी का दौर भी जारी है।

Advertisment

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने एक बार फिर मुजफ्फरपुर रेपकांड को लेकर नीतीश सरकार पर निशाना साधा है।

और पढ़ें : मुजफ्फरपुर बालिका गृह रेप मामला: पप्पू यादव ने लोकसभा में की CBI जांच की मांग

तेजस्वी यादव ने कहा, 'बालिका गृह में गर्भपात से जुड़ी हुई दवाइयां और सामान इस्तेमाल किए जाते थे। इतना ही नहीं इस मामले में मुख्य संदिग्ध ब्रजेश ठाकुर को सरकारी सुरक्षा मिली हुई है। उसकी गिरफ्तारी कब होगी? जबतक राज्य में नाबालिग लड़कियां रेप की शिकार होती रहेंगी?

इधर, मुजफ्फरपुर पुलिस महानिरीक्षक (एसएसपी) हरप्रीत कौर ने कहा, 'मुजफ्फरपुर बालिका गृह में 29 नहीं बल्कि 34 लड़कियों के साथ दुष्कर्म हुआ।'

मुजफ्फरपुर महिला थाना की प्रभारी ज्योति कुमारी ने, 'इस बालिकागृह की कुल 44 लड़कियों में से 42 लड़कियों का चिकित्सा परीक्षण कराया गया था। पूर्व में 34 लड़कियों की ही रिपोर्ट आई थी, जिसमें 29 लड़कियों के यौन शोषण की पुष्टि की गई थी। अब आठ और लड़कियों की रिपोर्ट आ जाने के बाद पीड़ित लड़कियों की संख्या 34 हो गई है। दो लड़कियों का चिकित्सा परीक्षण अस्वस्थ होने के कारण नहीं कराया जा सका है।'

गौरतलब है कि इन लड़कियों को मधुबनी, मोकामा और पटना के बालिकागृह भेजा गया है। इन पीड़ित लड़कियों का अब मनोवैज्ञानिक उपचार किया जा रहा है। एक अधिकारी ने बताया कि मनोचिकित्सा काउंसलिंग और थेरेपी के जरिए लड़कियों की मानसिक पीड़ा और तनाव को दूर किया जा रहा है। पीड़ित लड़कियों में अधिकांश मानसिक पीड़ा झेल रही हैं। 

वहीं, मुजफ्फरपुर बालिका गृह रेपकांड में विपक्ष के दबाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार (26 जुलाई) को सीबीआई जांच की सिफारिश की थी।

और पढ़ें : बिहारः मुजफ्फरपुर के बालिका गृह में नाबालिगों से रेप मामले में बड़ा खुलासा

(IANS इनपुट के साथ)

Source : News Nation Bureau

Tejashwi yadav Nitish government rape Muzaffarpur Shelter Home Rape Case rape in muzaffarpur
      
Advertisment