/newsnation/media/post_attachments/images/2018/08/04/RAHUL-35.jpg)
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (फोटो - ANI)
बिहार के मुजफ्फरपुर में बालिका आश्रय गृह में रह रही लड़कियों से यौन शोषण का मामला अब पटना की सड़कों से निकलकर दिल्ली तक पहुंच गया है। बिहार के नेता विपक्ष और लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं जिसमें विपक्षी दलों के कई नेता शामिल हुए हैं। जेडीयू से निकाले गए नेता शरद यादव के साथ ही आरजेडी की मीसा भारती भी मंच पर मौजूद हैं। आम आदमी पार्टी की तरफ से संजय सिंह प्रदर्शन में शामिल हुए हैं और केजरीवाल ने भी विरोध प्रदर्शन में शामिल हो कर मंच से नीतीश सरकार पर हमला बोला। कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी इस प्रदर्शन में शामिल हो रहे हैं और कैंडिल मार्च में भी वो तेजस्वी यादव का साथ देंगे।
तेजस्वी यादव ने इस धरने को कल गैर राजनीतिक बताते हुए समाज में बहु-बेटियों की सुरक्षा के लिए उठाया गया कदम बताया था। जबकि इस धरने में तमाम विपक्षी दलों के नेताओं को शामिल होने का न्योता दिया गया है।
Live Updates:
07:52 बजे - अगर नीतीश कुमार को शर्म आ रही है तो जल्द से जल्द करें कार्रवाई: राहुल
07:52 बजे - जंतर-मंतर से आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत दूसरे विपक्षी नेता निकाल रहे कैंडल मार्च
07:47 बजे - एक तरफ आरएसएस और बीजेपी की सोच और दूसरी तरफ पूरे हिंदुस्तान की सोच है: राहुल गांधी
07.41 बजे - बच्चियों से रेप के आरोपी ब्रजेश ठाकुर के घर सीएम नीतीश कुमार खाना खाने जा चुके हैं : तेजस्वी
07.40 बजे - जिन बच्चियों के साथ रेप हुआ है उन्हें मधुबनी भेज दिया गया है वहां उन्हें बदला भी जा सकता है: तेजस्वी
07.40 बजे - बालिका गृह में रहे रहे बच्चियों को सुरक्षा के लिए दिल्ली लाया जाए: तेजस्वी
07.40 बजे - क्या आप ऐसा मुख्यमंत्री चाहते हैं जो बिहार को बर्बाद कर दें: तेजस्वी
07.38 बजे - बेटियों की बात करने वालों के नाक के नीचे ये होता रहा वो देखते रहें: तेजस्वी
07.34 बजे - जंतर-मंतर पर आरजेडी का धरना, तेजस्वी ने कहा- मुजफ्फरपुर में जो हुआ उससे खून खौलता है
07.32 बजे - रेप के दोषियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए: तेजस्वी
07.27 बजे - राहुल गांधी भी तेजस्वी यादव के धरने में हुए शामिल
Delhi Congress President Rahul Gandhi at protest led by RJD against Bihar government on the Muzaffarpur shelter home case. pic.twitter.com/HKwrmY5tUT
— ANI (@ANI) August 4, 2018
7.00 बजे - केजरीवाल ने कहा मुजफ्फरपुर कांड के दोषियों को तीन महीने में मिले फांसी
6.57 बजे - आईएनएलडी नेता दुष्यंत चौटाला भी प्रदर्शन में हुए शामिल
6.52 बजे - थोड़ी देर में संंसद भवन की तरफ निकाला जाएगा कैंडल मार्च, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
6.48 बजे - दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी धरने में पहुंचे, दिया भाषण
6.47 बजे - सीताराम येचुरी भी तेजस्वी यादव के धरना प्रदर्शन में पहुंचे
6.20 बजे - जेएनयू छात्रसंघ भी तेजस्वी के धरने प्रदर्शन में पहुंचा, कन्हैया कुमार ने लोगों को संबोधित किया
6.00 बजे - थोड़ी देर में धरना में शामिल होंगे अरविंद केजरीवाल, जीतन राम मांझी भी पहुंचे
5.59 बजे - मुजफ्फरपुर कांड को लेकर जंतर-मंतर पर तेजस्वी यादव का धरना, विपक्षी पार्टियों का जमावड़ा
5.55 बजे - शाम सात बजे कैंडल मार्च में शामिल होंगे राहुल गांधी
5.53 बजे - डी राजा भी धरना में शामिल होने जंतर-मंतर पहुंचे
5.45 बजे - मीसा भारती और जेडीयू से निकाले गए नेता शरद यादव भी जंतर-मंतर पहुंचे
Delhi: RJD holds protest against Bihar government at Jantar Mantar over #Muzaffarpur shelter home case pic.twitter.com/5zwWAFvYkc
— ANI (@ANI) August 4, 2018
5.40 बजे - मुजफ्फरपुर कांड को लेकर जंतर-मंतर पहुंचे तेजस्वी यादव, कहा देश की बेटियों की सुरक्षा के लिए साथ आएं
तेजस्वी का यह कदम बिहार में खराब होती सुशासन व्यवस्था और नीतीश कुमार के मुकाबले अपनी छवि को बेहतर बनाने की कोशिश के तौर पर भी देखी जा रही है। तेजस्वी राष्ट्रीय स्तर पर नीतीश कुमार की इस मामले में चुप्पी और इस कांड के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर की जेडीयू सदस्यता को मुद्दा बनाकर आने वाले लोकसभा चुनाव में बिहार में राष्ट्रीय जनता दल की छवि को चमकाने की कोशिश में जुटे हुए हैं।
वहीं दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती जयहिंद ने भी नीतीश कुमार को पत्र लिखा है और पूछा है कि बिहार सरकार लड़कियों के हित के लिए क्या कदम उठाने जा रही है?
इसके अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी लोगों से शनिवार शाम को जंतर-मंतर पहुंचने की अपील की है। तेजस्वी यादव ने मुजफ्फरपुर की घटना पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक खुला पत्र भी लिखा है।
और पढ़ें: गेट तोड़कर फारूक अब्दुल्ला के घर में घुसा शख्स, पुलिस ने मारी गोली
नीतीश कुमार ने तोड़ी चुप्पी
शुक्रवार को मुजफ्फरपुर कांड पर पहली बार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुप्पी तोड़ते हुए इसे शर्मनाक बताया। नीतीश कुमार ने कहा कि इस घटना ने शर्मसार किया और पीड़ा पहुंचाई है।
उन्होंने बिहार के लोगों को यह भी भरोसा दिलाया कि कोई भी दोषी बख्शा नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सिफारिश के बाद केंद्रीय जांच ब्यूरो ने इस आश्रय गृह दुष्कर्म मामले की जांच अपने हाथों में ले ली। इस मामले को लेकर विपक्ष लगातार नीतीश सरकार पर निशाना साध रहा है।
और पढ़ें: राजस्थान गौरव यात्रा में अमित शाह का राहुल गांधी पर हमला, कहा- जनता चार पीढ़ी का हिसाब मांग रही है
घटना कैसे हुई उजागर
मुजफ्फरपुर आश्रय गृह मामला तब प्रकाश में आया, जब बिहार समाज कल्याण विभाग ने मुंबई के टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज (टीआईएसएस) द्वारा बिहार के सभी आश्रय गृहों का सर्वेक्षण करवाया था, जिसमें आश्रय गृह की बच्चियों के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया। इस सोशल ऑडिट के आधार पर मुजफ्फरपुर महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई।
Source : News Nation Bureau