मुजफ्फरपुर आश्रय गृह मामला: CWC के फरार अध्यक्ष दिलीप वर्मा ने कोर्ट में किया सरेंडर

फरार चल रहे बाल कल्याण समिति के पूर्व अध्य्क्ष ने मुजफ्फरपुर कोर्ट में सरेंडर किया.

फरार चल रहे बाल कल्याण समिति के पूर्व अध्य्क्ष ने मुजफ्फरपुर कोर्ट में सरेंडर किया.

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
मुजफ्फरपुर आश्रय गृह मामला:  CWC के फरार अध्यक्ष दिलीप वर्मा ने कोर्ट में किया सरेंडर

मुजफ्फरपुर कांड

मुजफ्फरपुर आश्रय गृह यौन शोषण मामले में बुधवार को सीबीआई ने सभी आरोपियों के खिलाफ विशेष POCSO कोर्ट में चार्जशीट दायर की. सीबीआई ने मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर सहित 21 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी. इसमें 19 आरोपित न्यायिक हिरासत में जेल में बंद है. इस मामले में फरार चल रहे बाल कल्याण समिति के पूर्व अध्य्क्ष ने मुजफ्फरपुर कोर्ट में सरेंडर किया. बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पटना ने मुजफ्फरपुर कांड के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर की पत्नी आशा ठाकुर को 26 दिसंबर और बेटे राहुल आनंद को 24 दिसंबर को समन किया. 

Advertisment

मालूम हो कि शीर्ष अदालत ने 30 अक्टूबर को ब्रजेश ठाकुर को भागलपुर जेल से पंजाब की पटियाला जेल में स्थानांतरित करने का आदेश दिया था. ब्रजेश छोटा दैनिक अखबार 'प्रात:कमल' भी निकालता था. इस अखबार के लिए उसे नीतीश सरकार के करोड़ों के विज्ञापन मिला करते थे, जो उसकी आय का अतिरिक्त स्रोत था. इसी अखबार की ओट में वह सफेदपोश बना हुआ था. इस कांड से जुड़े एक मामले में नीतीश सरकार की मंत्री रहीं मंजू वर्मा जेल में हैं.

और पढ़ें: बीजेपी MLC बुक्कल नवाब ने दिया विवादित बयान, कहा- मुसलमान थे हनुमान जी

मंजू वर्मा के पति और मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर के बीच काफी अच्छे सबंधों का मामला सामने आया था जिसके बाद मंजू वर्मा को समाज कल्याण मंत्री के पद से इस्तीफ़ा देना पड़ा था. इस मामले में अदालत के आदेश के बाद उनकी संपत्ति की कुर्की-जब्ती की भी कार्रवाई चल रही थी. 29 अक्टूबर को मंजू वर्मा के पति चंद्रशेखर ने आत्मसमर्पण किया था. फिलाहल वह भी जेल में बंद है.

Source : News Nation Bureau

dilip verma Muzaffarpur Shelter Home Case
Advertisment