logo-image

मुजफ्फरनगर ट्रेन हादसे में माता-पिता से बिछड़ गई 3 साल की बच्ची, अस्पताल में भर्ती

मुजफ्फरनगर के खतौली में हुए उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन हादसे में एक तीन साल की बच्ची अपने माता-पिता से बिछड़ गई है। घायल बच्ची मेरठ के अस्पताल में भर्ती है और मां को पुकार रही है।

Updated on: 21 Aug 2017, 01:07 PM

नई दिल्ली:

मुजफ्फरनगर के खतौली में हुए उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन हादसे में एक तीन साल की बच्ची अपने माता-पिता से बिछड़ गई है।

यह बच्ची मेरठ शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती है। इस बच्ची का नाम सोनी बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि इस ट्रेन हादसे में इस बच्ची के माता-पिता भी घायल हुए हैं लेकिन वो कहां और किस अस्पताल में भर्ती हैं इसका पता नहीं चल पा रहा है।

इस ट्रेन हादसे में करीब 23 घायलों को मेरठ में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मुजफ्फरनगर रेल हादसा: 4 अधिकारी सस्पेंड, DRM दिल्ली और नॉदर्न रेलवे GM छुट्टी पर भेजे गए

यह बच्ची अस्पताल में भर्ती है और रो-रोकर सिर्फ मम्मी-मम्मी पुकार रही है। हालांकि अस्पताल प्रशासन भी इस बच्ची की माता-पिता की तलाश में है लेकिन अभी तक उनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। 

गौरतलब है कि शनिवार को मुजफ्फरनगर में उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतर गई थी। इस ट्रेन हादसे में करीब 24 लोगों की मौत हो गई है और 150 से ज्यादा लोग घायल हैं।

इस हादसे में घायल लोगों का इलाज मुजफ्फरनगर, खतौली और मेरठ के अस्पतालों में चल रहा हैं।

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें