बिहार : महंगी हुई तो लुटेरों ने सरसों तेल को भी बनाया निशाना

बिहार : महंगी हुई तो लुटेरों ने सरसों तेल को भी बनाया निशाना

बिहार : महंगी हुई तो लुटेरों ने सरसों तेल को भी बनाया निशाना

author-image
IANS
New Update
Mutard oil

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

सरसों तेल के मूल्य में वृद्घि क्या हुई, चोर अब सरसो तेल को भी निशाना बनाने लगे। ऐसा ही एक मामला बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र में सामने आया है जब कार पर सवार चोरों ने एक ट्रक में लदे 40 लाख रुपये का सरसो तेल लूट लिया।

Advertisment

पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि रविवार को नारायणपुर अनंत क्षेत्र के एक गोदाम से सारण के लिए एक ट्रक पर सरसो तेल के डब्बे लाद कर भेजा गया।

ट्रक चालक राजेश कुमार रविवार की रात में रामदयालु स्थित मलंग स्थान पर सड़क के किनारे ट्रक को खड़ाकर अपने घर जाकर सो गया और सह चालक ट्रक के ही केबिन में सो गया।

इसी दौरान एक कार पर सवार होकर छह की संख्या में आए अपराधी ट्रक स्टार्ट कर ले भागे। अपराधियों ने सह चालक महेंद्र कुमार की जमकर पिटाई की और उसे घायल अवस्था में मनियारी थाना क्षेत्र के बाघी गांव के समीप बेहोशी की हालत में फेक ट्रक लेकर फरार हो गए।

बाद में मनियारी पुलिस गश्ती के दौरान सह चालक को देखा तब उसे उठाकर ले आई और अस्पताल में भर्ती कराया गया।

मुजफ्फरपुर (नगर) पुलिस उपाधीक्षक रामनरेश पासवान ने बताया है कि आस पास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि कुछ सुराग मिले हैं, जिसके आधार पर कई इलाकों में छापेमारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि लूटे गए सरसो तेल के कीमत 40 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment