यूपी में 15 अगस्त को मदरसों में भी गूंजेंगे 'भारत माता की जय' के नारे

उत्तर प्रदेश में 15 अगस्त को सभी मदरसों में भारत माता की जय के नारे गूंजेंगे। शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी ने वक्फ के अधीन आने वाले मदरसों के लिए एक सकरुलर जारी कर ऐसा करने का निर्देश दिया है।

उत्तर प्रदेश में 15 अगस्त को सभी मदरसों में भारत माता की जय के नारे गूंजेंगे। शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी ने वक्फ के अधीन आने वाले मदरसों के लिए एक सकरुलर जारी कर ऐसा करने का निर्देश दिया है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
यूपी में 15 अगस्त को मदरसों में भी गूंजेंगे 'भारत माता की जय' के नारे

शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश में 15 अगस्त को सभी मदरसों में भारत माता की जय के नारे गूंजेंगे। शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी ने वक्फ के अधीन आने वाले मदरसों के लिए एक सकरुलर जारी कर ऐसा करने का निर्देश दिया है। शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने बताया, 'वक्फ बोर्ड के अधीन व वक्फ की जमीन पर जहां भी स्कूल, कॉलेज व मदरसे बने हुए हैं, उनमें 'भारत माता की जय' का उद्घोष किया जाएगा।'

Advertisment

और पढ़ें: यूपी में तय हुई प्रत्येक विश्वविद्यालयों की दीक्षान्त समारोह की तारीख, जानें आपकी यूनिवर्सिटी में कब होगा

उन्होंने कहा, 'सभी मदरसों में 15 अगस्त को राष्ट्र गान व झंडा रोहण कराया जाए, क्योंकि 15 अगस्त आजादी के लिए जीत मिलने का दिन है और भारत की जीत का नारा 'भारत माता की जय' है।'

और पढ़ें: कानपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ आज करेंगे नमामि गंगे परियोजना की समीक्षा

रिजवी ने कहा कि मदरसों और स्कूलों में यह नारा जरूर लगवाया जाए, और इसके लिए सभी मुतावल्लियों और प्रबंध समितियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

Source : IANS

independence-day Waseem Rizvi Shia Waqf Board
Advertisment