/newsnation/media/post_attachments/images/2018/01/01/22-gdfg.jpg)
बीजेपी विधायक बीएल सिंघल (फोटो - ANI)
राजस्थान के बीजेपी विधायक बी एल सिंघल ने मुसलमानों को लेकर विवादित बयान दिया है जो राज्य में वसुंधरा राजे की मुसिबत बढ़ा सकता है।
बी एल सिंघल ने कहा, 'हिंदू एक या दो बच्चे पैदा करते हैं और उसके शिक्षा को लेकर चिंतित रहते हैं। लेकिन मुस्लिम कैसे अपनी जनसंख्या बढ़ा कर इस देश पर कब्जा किया जाए इस चिंता में रहते हैं। मुस्लिमों के लिए बच्चों का विकास और शिक्षा कोई मायने नहीं रखता है।'
"Hindus giving birth to only 1 or 2 children & are worried about educating them.But Muslims worried about how to take over the nation by increasing their population,education & development has no significance to them. Its my personal opinion."says Rajasthan BJP MLA BL Singhal pic.twitter.com/Jstjr5R5zN
— ANI (@ANI) January 1, 2018
हालांकि विवाद के अंदेशा को देखते हुए बी एल सिंघल ने कहा यह मेरी निजी राय है।
इससे पहले केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े ने भी एक विवादित बयान दिया था जिसपर देश में सियासी पारा चढ़ गया था।
हेगड़े ने कहा था, 'धर्म निरपेक्ष नहीं जानते कि वो कौन हैं। हां संविधान ने ये कहने का अधिकार ज़रूर दिया है कि हम धर्म निरपेक्ष हैं और हम इसे कहेंगे... हां मैं जानता हूं कि संविधान में संशोधन भी हुआ है, हम भी संशोधन करेंगे, इसके लिये ही हम सत्ता में आए हैं।'
उन्होंने कहा, 'अगर आप कहते हैं कि आप मुस्लिम, इसाई आदि हैं मुझे खुशी होती है कि आपका संबंध धर्म या जाति से है, लेकिन ये धर्म निरपेक्ष कौन हैं। इनका वंश क्या है।'
HIGHLIGHTS
- राजस्थान बीजेपी विधायक ने मुसलमानों को लेकर दिया विवादित बयान
- विधायक बी एल सिंघल ने कहा, मुसलमान आबादी बढ़ाकर देश करना चाहते हैं कब्जा
Source : News Nation Bureau