मुस्लिम महिलाओं के एक समूह ने भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) को पत्र लिखकर 'जल्द से जल्द' तीन तलाक के मुद्दे पर फैसला सुनाने का आग्रह किया है।
खत में महिलाओं में लिखा, 'हम आपसे आग्रह करतें है कि आप फैसला जल्द सुनाए। हजारों मुस्लिम महिलाएं पैसला सुनने के लिए उत्सुक है। उन्हें इंतजार है कि अदालत के फैसले के बाद उनकी कठिनाई खत्म हो जाएगी।'
चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया जे एस खेहर 27 अगस्त को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि उनके नेतृत्व में पांच न्यायाधीशों की बेंच तीन तलाक के मुद्दे पर 27 तारीख से पहले फैसला सुना सकती।
पीएम की सांसदों को फटकार, कहा- 'जो करना है करिए 2019 में मैं देखूंगा'
खत 5 अगस्त को याचिकाकर्त अफरीन रहमान समेत कई अन्य लोगों के हस्ताक्षर के साथ भेजा गया है।
प्रदूषण पर SC ने दिया दिशा-निर्देश, जल्द वाहनों का डाटा बेस तैयार करे केंद्र
Source : News Nation Bureau