ट्रिपल तलाक बिल को समर्थन न देने के विरोध में कांग्रेस के खिलाफ मुस्लिम महिलाओं ने संसद के बाहर प्रदर्शन किया है। इन महिलाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कांग्रेस के रुख की निंदा की है।
28 दिसंबर को लोकसभा ने गुरुवार को तीन तलाक को आपराधिक करार देते हुए इसका इस्तेमाल करने वाले मुस्लिम पतियों को तीन साल की सजा के प्रावधान वाले बिल मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) विधेयक 2017 को ध्वनिमत से पारित कर दिया था।
सरकार ने विधेयक को स्थायी समिति के पास भेजने की विपक्ष की मांग को खारिज कर दिया था।
राज्यसभा में कांग्रेस समेत विपक्ष के रुख से ट्रिपल तलाक बिल लटक गया है।
संसद के पास प्रदर्शन कर रही मुस्लिम महिलाओं का कहना है कि कांग्रेस इस मुददे पर गंभीर नहीं है।
और पढ़ें: भीमा-कोरेगांव हिंसा: जिग्नेश बोले, दलित अत्याचार पर PM तोड़ें चुप्पी
एक प्रदर्शनकारी महिला फरहा ने कहा, 'हम घोषणा करते हैं कि हम सबह कांग्रेस का बॉयकॉट करेंगे। इस बिल के लिये हम प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद करते हैं। हम कांग्रेस की निंदा करते हैं।'
राज्यसभा में कांग्रेस ने इस विधेयक पर लोकतभा से अलग रुख अख्तियार किया और इसे संसदीय समिति के पास भेजे जाने की मांग की।
कांग्रेस का कहना था कि संसदीय समिति में भेजे जाने से विधेयक की कई कमियों को दूर किया जा सकेगा और मुस्लिम महिलाओं के पक्ष में प्रावधान मजबूत होगी।
कांग्रेस के इस रुख पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने ट्रिपल तलाक को लेकर कांग्रेस पर दोहरा रुख अपनाने का आरोप लगाया है।
और पढ़ें: कुमार विश्वास माहिष्मति, शिवगामी और कट्टपा किसे बता रहे हैं?
Source : News Nation Bureau