फोन पर ओमान से पति ने दिया तीन तलाक, महिला ने लगाई सुषमा स्वराज से गुहार

हैदराबाद में एक मुस्लिम महिला ने कथित तौर पर अपने ओमानी पति से फोन पर तलाक मिलने वाले की शिकायत लेकर विदेश मंत्री सुषमा स्वाराज से गुहार लगाई है।

हैदराबाद में एक मुस्लिम महिला ने कथित तौर पर अपने ओमानी पति से फोन पर तलाक मिलने वाले की शिकायत लेकर विदेश मंत्री सुषमा स्वाराज से गुहार लगाई है।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
फोन पर ओमान से पति ने दिया तीन तलाक, महिला ने लगाई सुषमा स्वराज से गुहार

फोन पर ओमान से पति ने दिया तीन तलाक, सुषमा स्वराज से महिला की अपील (फाइल फोटो)

हैदराबाद में एक मुस्लिम महिला ने अपने ओमानी पति से फोन पर तलाक मिलने के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से गुहार लगाई है। 

Advertisment

इस मामले में तेलंगाना सरकार ने संज्ञान लिया है।

पुराने हैदराबाद की निवासी गोसिया बेगम ने बताया, '2008 में मेरी शादी ओमान देश के नागरिक 60 वर्षीय ज़ाहरान अल राझी के साथ हुई थी। मुझसे शादी करने के बाद उसने अपने देशों के सभी नियमों-कायदों को पूरा करने के बाद उसने मेरे लिए हैदराबाद में एक घर खरीदा और मुझे धोखा दिया।' 

उसने कहा, 'मेरे पति हैदराबाद आते थे और मेरे साथ रहते थे। वह 16-17 हज़ार रुपये प्रति महीना मुझे ओमान से भेजते थे। 15 अगस्त 2017 में उसने मुझे फोन पर तलाक दे दिया। मैंने उससे संपर्क स्थापित करने की कोशिश की लेकिन वह मुझसे बात नहीं कर रहे नहीं मेरा फोन उठा रहे है।'

गोसिया ने स्वराज और तेलंगाना सरकार से मदद की अपील की है। उसने कहा, 'मैं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और तेलंगाना सरकार से न्याय की अपील करती हूं और उसने इस संबंध में पूछताछ किए जाने की अपील करती हूं।'

EVM पर सपा ने जनवरी में विपक्षी दलों की बैठक बुलाई

सुप्रीम कोर्ट ने 22 अगस्त को ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए तलाक-ए-बिद्दत को असंवैधानिक करार दिया था। इसके बाद 15 दिसंबर को तीन तलाक के खिलाफ मोदी सरकार की कैबिनेट ने बिल लाने पर मंजूरी जताई थी। 

केंद्रीय कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद लोकसभा में इस मुद्दे पर बिल पेश करने वाले हैं। बिल के मसौदे के मुताबिक, 'अपनी पत्नी के खिलाफ शब्दों, लिखे हुआ या बोला हुआ या फिर इलेक्ट्रॉनिक तरीके से दिया गया तलाक गैरकानूनी और असंवैधानिक माना जाएगा।'

रुपाणी कैबिनेट में 6 पटेल, एक महिला और पांच OBC नेता को मिली जगह

इसके साथ ही ऐसा भी प्रस्ताव है कि ऐसा करने वाले को 1 साल की जेल का प्रावधान रखा गया है, जिसे तीन साल तक बढ़ाया जा सकता है। ड्राफ्ट बिल के मुताबिक तलाकशुदा मुस्लिम महिलाओं को मेंटेननेंस का भी अधिकार दिया गया है।

इसके अलावा तलाकशुदा महिलाओं को अपने नाबालिग बच्चों को भी अपने साथ रखने का अधिकार देने का प्रावधान है। इस बिल के तहत यह अपराध संज्ञेय और गैर जमानती होगा। तीन तलाक का यह कानून जम्मू-कश्मीर को छोड़कर पूरे भारत में लागू होगा।

यह भी पढ़ें: केरल: मलयाली अभिनेता फहद फाजिल को टैक्स चोरी मामले में मिली जमानत

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Source : News Nation Bureau

hyderabad telangana Sushma Swaraj Minister of external Affairs Omani
      
Advertisment