बीजेपी नेता, विधायक और सांसद आए दिन विवादित बयान को लेकर ख़बरों में बने रहते हैं। इस बार अपने बयानबाजी को लेकर ख़बरों में हैं उत्तरप्रदेश के बीजेपी सांसद हरिओम पांडेय।
हरिओम पांडेय ने मुस्लिम समुदाय पर निशाना साधते हुए कहा है कि उनकी आबादी काफी तेज़ी से बढ़ रही है। अभी तो वो शरिया लाने की बात कर रहे हैं लेकिन अगर हालात ऐसे ही रहे तो आगे वो एक नए पाकिस्तान बनाने की मांग करेंगे।
पांडेय ने कहा, 'मुस्लिम 3 से 4 बार शादियां करते हैं और 9 से 10 बच्चे पैदा करते हैं। आगे चलकर वो उसकी शिक्षा दीक्षा भी नहीं कराते और वो बेरोज़गार ही रह जाते हैं। निश्चित है इस तरह के हालात अराजकता को बढ़ाएगी। उनकी आबादी बहुत तेज़ी से बढ़ रही है, वो अभी शरिया की मांग कर रहे हैं आगे वो नए पाकिस्तान की मांग करेंगे।'
इतना ही नहीं हरिओम पांडेय ने हाल के दिनों में रेप और हत्या जैसे जघन्य अपराध के लिए भी मुस्लिम आबादी को ही ज़िम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा, 'भारत में जिस तरह से आतंकवादी गतिविधियां, रेप और यौन उत्पीड़न की घटनाएं प्रचलन में आई है उसके लिए भी बढ़ती हुई मुस्लिम आबादी ही ज़िम्मेदार है। आज़ादी के बाद से अगर देखा जाए तो इनकी आबादी में काफी तेज़ी से बढ़ोतरी हुई है।'
सांसद हरिओम पांडेय ने जनसंख्या पर नियंत्रण के लिए क़ानून लाने की बात करते हुए कहा, 'मुझे विश्वास है कि भारत को भविष्य में भयंकर बंटवारे के दर्द से बचाने के लिए जल्द ही सदन में एक बिल पेश किया जाएगा।'
और पढ़ें- यूपी: स्कूलों के नाम से हटाया जाएगा 'इस्लामिया' शब्द
Source : News Nation Bureau