गाजियाबाद में एक मुस्लिम युवक को हिंदू युवती से प्यार करना महंगा पड़ गया। जब युवक अपने प्यार को शादी की मंजिल तक पहुंचाने के लिए कोर्ट पहुंचा तो कुछ लोगों ने कथित तौर पर उसकी पिटाई कर दी।
इस पूरे मामले पर सिहानी गेट पुलिस थाने के प्रभारी संजय पांडेय का कहना है, ' 25 साल का साहिल अपनी शादी प्रीति सिंह के साथ पंजीकृत कराने के लिए सोमवार दोपहर अदालत गया था, जब भीड़ ने उस पर हमला कर दिया। साहिल नोएडा की एक कंपनी में काम करता है।'
अदालत में पुलिसकर्मियों ने हमालवरों से व्यक्ति को बचाया।
और पढ़ें : राजस्थान के मंत्री की नसीहत, कहा- हिंदुओं की भावनाओं को समझते हुए मुसलमानों को रोकनी चाहिए गो तस्करी
पांडेय ने कहा, 'हमने विनोद और नवनीत नामक दो लोगों के अलावा कई अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। अबतक कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है।'
साहिल भोपाल का रहने वाला है और महिला उत्तर प्रदेश के बिजनौर की रहने वाली है। साहिल को मामूली चोटें आई हैं, जबकि महिला सुरक्षित बच निकली।
और पढ़ें : मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौन शोषण मामले में बिहार सरकार की अनुशंसा के बाद ही सीबीआई जांच संभव: राजनाथ सिंह
Source : News Nation Bureau