‘सीताजी के साथ श्रीराम पधारेंगे…’ कश्मीर की मुस्लिम लड़की ने रामलला के लिए गाया भजन, वीडियो वायरल

इस वीडियो में जहरा कश्मीर की पहाड़ी बोली में कहती दिखाई दे रही हैं, 'हमारे पीएम ने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले 11 दिन का व्रत रखा है. पीएम मोदी ने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए संकल्प किया है.'

इस वीडियो में जहरा कश्मीर की पहाड़ी बोली में कहती दिखाई दे रही हैं, 'हमारे पीएम ने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले 11 दिन का व्रत रखा है. पीएम मोदी ने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए संकल्प किया है.'

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
कश्मीर की मुस्लिम लड़की

कश्मीर की मुस्लिम लड़की( Photo Credit : social media)

अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है. कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक पूरा देश राममय हो चुका है. इस बीच जम्मू-कश्मीर के उरी में रहने वाली बतूल जहरा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. उन्होंने प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पहाड़ी बोली में भजन गाया है. इस भजन में वे पीएम मोदी की तारीफ के पुल बांधती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में जहरा कश्मीर की पहाड़ी बोली में कहती दिखाई दे रही हैं, 'हमारे पीएम ने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले 11 दिन का व्रत रखा है. पीएम मोदी ने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए संकल्प किया है. आज पूरा देश राममय हो चुका है, जगह-जगह राम के गीत गाए जा रहे हैं. हमारा जम्मू-कश्मीर भी इससे अछूता नहीं रह गया है.' 

Advertisment

जहरा इस दौरान पहाड़ी गीत भी गाती हैं, ‘सीताजी के साथ श्रीराम पधारेंगे. वह दिन आ गया है. सभी स्वागत में ढोल बजाइए. श्रीराम के साथ भक्त हनुमान भी पधार रहे हैं.’ आपको बता दें कि उरी की निवासी बतूल जहरा इंटरमीडिएट की परीक्षा में अच्छे नंबर लाकर पहली बार सुर्खियों में आई थीं. पहाड़ी जनजाति से संबंध रखने वाली जहरा अक्सर ही पैदल स्कूल जाया करती थी. मूलभूत सुविधाओं के अभाव के बावजूद 12वीं कक्षा में बेहतर अंक लेकर आईं. उनकी खूब तारीफ हुई थी.

आईएएस अधिकारी बनने का प्रयास कर रही

जहरा बड़ी होकर आईएएस अधिकारी बनने का प्रयास कर रही हैं. वे अपनी सांस्कृतिक धरोहर के साथ काफी जुड़ी हुई हैं. गौरतलब है कि राम मंदिर को लेकर पूरे देश में अच्छा खास उत्साह है. अयोध्या के नवनिर्मित राम मंदिर में 22 जनवरी को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. इस कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी समेत देश की बढ़ी हस्तियां शामिल होंगी.

HIGHLIGHTS

  • उरी में रहने वाली बतूल जहरा का एक वीडियो वायरल हो रहा
  • प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पहाड़ी बोली में भजन गाया है
  • सुविधाओं के अभाव के बावजूद 12वीं कक्षा में बेहतर अंक लेकर आईं

Source : News Nation Bureau

newsnation ram-mandir newsnationtv ram-mandir-inauguration Ram Mandir Inauguration date Bhajan Ram Bhajan Muslim girl from Kashmir sang bhajan
      
Advertisment