लखनऊ में मुस्लिम युवती ने जीती 'गीता' पाठ प्रतियोगिता, कहा- मोदी और योगी से हुई प्रभावित

यूपी की राजधानी लखनऊ में आफरीन रउफ नाम की मुस्लिम युवती ने हिंदुओं के धर्म ग्रंथ गीता के श्लोक की एक प्रतियोगिता में बाजी मारी है।

यूपी की राजधानी लखनऊ में आफरीन रउफ नाम की मुस्लिम युवती ने हिंदुओं के धर्म ग्रंथ गीता के श्लोक की एक प्रतियोगिता में बाजी मारी है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
लखनऊ में मुस्लिम युवती ने जीती 'गीता' पाठ प्रतियोगिता, कहा- मोदी और योगी से हुई प्रभावित

गीता पाठ करती आफरीन रउफ (फोटो - ANI)

यूपी की राजधानी लखनऊ में आफरीन रउफ नाम की मुस्लिम युवती ने हिंदुओं के धर्म ग्रंथ गीता के श्लोक की एक प्रतियोगिता में बाजी मारी है। इस प्रतियोगिता का आयोजन यूपी शिक्षा बोर्ड ने किया था।

Advertisment

जब आफीरीन से इस उपलब्धि के बार में पूछा गया तो उन्होंने कहा, मैने मोदी जी और योगी जी को कई बार गीता के श्लोक सुनाते हुए देखा है। इसी से मुझे प्रेरणा मिली और मैंने श्लोक को पढ़ना सीखा।

गीता के श्लोक सुनाने की प्रतियोगिता में जीत हासिल करने के बाद आफरीन ने कहा, मुझे उम्मीद है कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को मेरा यह प्रयास पसंद आएगा।

यह भी पढ़़ें: पीएम मोदी बोले, विकास के हर कार्य को राजनीतिक रंग देना ठीक नहीं

गीता हिंदुओं का प्रमुख धर्म ग्रंथ माना जाता है जिसमें कौरवों और पांडवों के युद्ध (महाभारत) के बीच भगवान क़ष्ण और अर्जुन के बीच जो संवाद हुए थे उसका जिक्र है।

यह भी पढ़ें: पत्नी और मां से मिले कुलभूषण जाधव, भारतीय अधिकारी भी थे मौजूद

HIGHLIGHTS

  • लखनऊ में मुस्लिम युवती ने जीती गीता पाठ प्रतियोगिता
  • आफरीन ने कहा, पीएम मोदी और योगी से हुई प्रभावित

Source : News Nation Bureau

Lucknow Afreen Rauf Gita recitation competition
      
Advertisment