/newsnation/media/post_attachments/images/2016/12/26/37-sajidwajid.jpg)
बॉलिवुड के मशहूर म्यूजिक कंपोजर साजिद -वाजिद अली की जोड़ी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। रविवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस की मौजूदगी में दोनों ने बीजेपी की सदस्यता ली।
बीजेपी की युवा शाखा की ओर से आयोजित कार्यक्रम में दोनों ने पार्टी का दामन थामा। यह कार्यक्रम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के मौके पर आयोजित की गई थी।
साजिद वाजिद ने कई फिल्मों में संगीत दिया है। 'दबंग', 'वांटेड', 'वीर', 'तेरी मेरी कहानी', 'एक था टाइगर', 'मैं तेरा हीरो', 'हीरोपंती' जैसी फिल्मों में इस जोड़ी ने सुपरहिट गाने दिए है।इससे पहले भी कई संगीतकार बीजेपी में शामिल हुए है। इस्माइल दरबार, कुमार शानु, बप्पी लहरी और बाबुल सुप्रियो इससे पहले बीजेपी की सदस्यता ले चुके हैं।
Mumbai: Bollywood music composer Sajid joined BJP yesterday in the presence of Maharashtra CM Devendra Fadnavis. pic.twitter.com/Xvch9GvZLV
— ANI (@ANI_news) December 26, 2016