यूपी के मेरठ जिला के नौचंदी थाना क्षेत्र में मंगलवार को अज्ञात लोगों ने एक दंपति की गला काटकर हत्या कर दी और फरार हो गए। मृतक पति जहां साहिबाबाद स्थित आयरन फैक्ट्री में कर्मचारी था, वहीं पत्नी एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षिका के पद पर कार्यरत थी। हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। मृतकों की पहचान मेरठ के शास्त्री नगर डी-ब्लॉक निवासी प्रमोद कर्णवाल (50) और पत्नी ममता (45) के रूप में हुई है।
पुलिस के मुताबिक, मंगलवार को एक दंपति की हत्या के संबंध में पुलिस को पीसीआर कॉल मिली थी।
मेरठ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने कहा कि घटनास्थल पर पहुंचने पर पुलिस को एक मकान के अंदर से प्रमोद कर्णवाल (50) और उनकी पत्नी ममता (45) का शव मिला, जिनका गला किसी धारदार हथियार से कटा हुआ था।
उन्होंने कहा, कि पुलिस की फील्ड यूनिट ने काम शुरू कर दिया है और आस-पास के इलाकों के सीसीटीवी कैमरा फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
एसपी ने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में शवगृह में रखवा दिया गया है। क्राइम टीम और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।वर्तमान में जांच जारी है और आरोपी को पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन किया गया है।
अधिकारी ने कहा, जांच जारी है और मामले को सुलझाने के प्रयास जारी हैं।
आईपीसी की धारा 302 (हत्या) के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS