उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के खरखोदा थाना क्षेत्र के फफूंडा गांव में ऑनर किलिंग के एक मामले में 23 वर्षीय युवक की उसकी प्रेमिका के भाई ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी। मृतक युवक की पहचान रॉकी के रूप में हुई है।
मृतक के परिवार ने रविवार को लड़की के भाई खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। युवक की मौत के सिलसिले में यह घटना शनिवार देर रात की है।
पुलिस अधीक्षक (देहात) केशव कुमार ने बताया कि यह घटना उस समय हुई, जब शनिवार देर रात मृतक युवक अपनी प्रेमिका से मिलने गया था और उसके भाई ने प्रेमी चाकू से गोदकर हत्या कर दी।
एसपी ने कहा कि आरोपी गौरव के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 (हत्या) के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। आरोपी तलाश में दबिश दी जा रही है। पुलिस द्वारा आरोपी की जल्द गिरफ्तारी का दावा किया गया।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS