बिहार: नशेड़ी बेटे को नहीं मिला पैसा तो कर दी मां, बाप की हत्या

बिहार: नशेड़ी बेटे को नहीं मिला पैसा तो कर दी मां, बाप की हत्या

बिहार: नशेड़ी बेटे को नहीं मिला पैसा तो कर दी मां, बाप की हत्या

author-image
IANS
New Update
Murder

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

बिहार के किशनगंज जिले के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में एक पुत्र ने अपने ही मां बाप की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है।

Advertisment

पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि ठाकुरगंज प्रखंड के दूधोंटी पंचायत स्थित मन्नान बस्ती में बुधवार की देर रात एक पुत्र ने अपने ही मां बाप की हत्या दबिया (एक प्रकार का धारदार हथियार) से काटकर कर दी।

ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि आरोपी दिलजान को नशे की लत थी जिसकी वजह से उसकी मानसिक स्थिति खराब रहती थी। कहा जा रहा है कि बुधवार को उसने अपने पिता और मां से पैसे की मांग की थी, लेकिन उसे पैसा नहीं दिया गया। देर रात उसने धारदार हथियार से मां बाप को मार डाला।

ग्रामीणों का कहना है कि बुधवार को उसे ओझा-गुणी के पास ले जाया गया था, जिससे वह नाराज था। आरोप है कि रात में दिलजान ने अपनी मां जौनक बेगम और पिता फजलुर रहमान पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस घटना में मां की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि पिता ने इलाज के क्रम में दम तोड़ दिया।

पुलिस उपाधीक्षक अनवर जावेद अंसारी ने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा घटना में प्रयुक्त दबिया को भी बरामद कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस पूरे मामले की सभी कोणों से जांच कर रही है। इधर, इस घटना के बाद गांव में आक्रोश है तथा ग्रामीण आरोपी की कठोर से कठोर सजा की मांग कर रहे हैं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment