मुंबई: मोनोरेल का बड़ा हादसा टला, चेंबुर में एक ही ट्रैक पर आमने-सामने आ गई दो ट्रेनें!

इस घटना में किसी नुकसान की खबर नहीं है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसा तकनीकी खराबी के कारण हुआ और दोनों ट्रेनें एक ही ट्रैक पर आ गईं। इससे पहले कि दोनों ट्रेनें टकराती, ये बिल्कुल पास आकर रुक गईं।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
मुंबई: मोनोरेल का बड़ा हादसा टला, चेंबुर में एक ही ट्रैक पर आमने-सामने आ गई दो ट्रेनें!

मुंबई में टला हादसा

मुंबई में शनिवार को उस समय एक बड़ा हादसा टल गया जब दो मोनोरेल एक ही ट्रैक पर बिल्कुल आमने-सामने आ गईं।

Advertisment

इस घटना में किसी नुकसान की खबर नहीं है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसा तकनीकी खराबी के कारण हुआ और दोनों ट्रेनें एक ही ट्रैक पर आ गईं। इससे पहले कि दोनों ट्रेनें टकराती, ये बिल्कुल पास आकर रुक गईं। जानकारी के मुताबिक घटना रात करीब 9.30 बजे की है।

हालांकि, पूरी घटना पर मुंबई मेट्रोपोलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी (MMRDA) ने सफाई देते हुए कहा है कि यह गलती से नहीं हुआ। MMRDA के मुताबिक, 'यह तकनीकी गड़बड़ी थी। एक ट्रेन में खराबी आ गई थी और उसे हटाने के लिए दूसरी ट्रेन भेजी गई थी।'

बता दें कि देश में मुंबई मोनोरेल अपने तरह की पहली सेवा है और इसकी शुरुआत 2014 में की गई। मुंबई में मोनोरेल चेंबुर से वडाला के बीच करीब 8.93 किलोमीटर तक का सफर तय करती है।

यह भी पढ़ें: जी-20 सम्मेलन: जब ट्रंप ने मोदी को हाथ से किया इशारा और की गुफ्तगू

हालांकि, मोनोरेल शुरू होने से पहले जून-2011 में एक घटना हो चुकी है जब आरसीएफ रोड पर 60 टन वजनी एक बीम काम कर रहे मजदूरों पर गिर गया था। इसमें दो लोगों की मौत हुई थी।

यह भी पढ़ें: रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ की फिल्म 'जग्गा जासूस' के गाने 'मुसाफिर...' का टीजर रिलीज

Source : News Nation Bureau

monorail mumbai Chembur
      
Advertisment