शिवसेना के गोवा विधायक वैभव नाइक ने गुरुवार को कहा कि उनकी पार्टी की विचारधारा नहीं बदली है और महाराष्ट्र में वर्तमान राजनीतिक समस्या का जल्द ही समाधान कर लिया जाएगा।
कुडाल-मालवन से दो बार के विधायक नाइक ने संवाददाताओं से कहा कि शिवसेना की विचारधारा आज और हमेशा की तरह रहेगी। यह एक राजनीतिक समस्या है, लेकिन इसे जल्द ही हल किया जाएगा।
नाइक पार्टी सुप्रीमो और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का समर्थन करने वालों के समूह से हैं।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS