New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2018/04/22/25-Sachin-sawant.jpg)
शिवसेना नेता सचिन सावंत
मुंबई के कंदिवली जिले के गोकुल नगर इलाके में शिवसेना कुरार के डिप्टी शाखा प्रमुख सचिन सावंत को दो बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी।
Advertisment
रविवार देर रात को जब शिवसेना के डिप्टी प्रमुख सचिन सावंत गोकुल नगर से बाहर निकल रहे थे तभी दो बाइक सवार बदमाश आए और ताबड़तोड़ गोलियां चलाने लगे।
कई राउंड गोलियां चलाने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।
सावंत को घटनास्थल से इलाके में स्थित शताब्दी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
Mumbai: Shiv Sena leader Sachin Sawant shot dead in Kandivali's Gokul Nagar. Police investigation underway #Maharashtrapic.twitter.com/PyKbFl9PU0
— ANI (@ANI) April 22, 2018
पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभी इस मामले और जानकारी का इंतजार है।
Source : News Nation Bureau