सिंधिया हाउस में आग (एएनआई)
मुंबई के सिंधिया हाउस में आग लग गई है। आग बढ़कर चौथी मंजिल पर पहुंच गई है। आग बुझाने के लिए दमकल विभाग मौके पर पहुंच गया है।
बता दें इस बिल्डिंग में इनकम टेक्स इंवेस्टिगेशन का ऑफिस है और कई अहम के मुंद्दों से जुड़ी फाइल को यहां रखा गया है। हालाकि किसी फाइल को नुकसान पहुंचा है और क्या कोई घायल हुआ है इसकी जानकारी नहीं मिली है।
जब बिल्डिंग में आग लगी तो उसमें 5 लोग लोग फंस गए थे जिन्हें बचा लिया गया है। अभी तक आग लगने का कारण पता नहीं पता लगा है।
Mumbai: The Level-2 fire that broke out inside an office at Scindia House (Commercial) now becomes Level 3 fire. The five persons who were stranded have also been rescued. pic.twitter.com/l81o4KiyH0
— ANI (@ANI) June 1, 2018
बता दें इससे पहले नए साल के मौके पर मुंबई के कमला मिल्स में एक पब में आग लग गई थी जिसमें 14 बेकसूर लोगों की जान चली गई थी।