logo-image

पीयूष गोयल की मुंबई में तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

गोयल को शाम करीब 6.30 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करना था, हालांकि शिकायत के बाद उन्हें अचानक अस्पताल ले जाना पड़ा।

Updated on: 27 Nov 2017, 11:18 PM

नई दिल्ली:

रेलवे मंत्री पीयूष गोयल को सोमवार को बेचैनी और पेट में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया।

गोयल को शाम करीब 6.30 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करना था, हालांकि शिकायत के बाद उन्हें अचानक अस्पताल ले जाना पड़ा।

रिपोर्ट्स के अनुसार किडनी में हल्की पथरी के कारण पियूष गोयल को ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने बताया कि उनका ऑपरेशन नहीं होगा लेकिन उन्हें निगरानी में रखा गया है।

गौतलब है कि मुंबई पहुंच पीयूष गोयल ने अस्पताल में भर्ती कराए जाने से पहले एलफिंस्टन ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य का जायजा लिया था। 29 सितंबर को मुंबई के एलफिंस्टन रेलवे ओवर ब्रिज पर मची भगदड़ के बाद अब इस क्षतिग्रस्त पुल को बनाने का जिम्मा भारतीय सेना ने ले लिया है।

यह भी पढ़ें: पद्मावती विवाद: करणी सेना ने कहा, नाहरगढ़ किले में मिले शव की हो सीबीआई जांच