/newsnation/media/post_attachments/images/2019/05/03/mumbai-police-98.jpg)
आजकल लोगों ने सेल्फी (Selfie) लेने का काफी क्रेज है. लेकिन सेल्फी लेने के जुनून में जान गंवा देने वालों की लंबी फेहरिस्त है. मुंबई (Mumbai) में स्टंट्स और खतरनाक तरीके से सेल्फी लेने के चलते कईयों को अपनी जान तक गवानी पड़ी है. इसी संबंध में मुंबईकरों को जागरूक करने के लिए मुंबई पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल से एक 10 सेकंड का वीडियो ट्वीट कर लोगों से अपील की है कि इस तरह का खतरा मोल न लें.
यह भी पढ़ें- Selfie लेने की ये अजीबोगरीब हरकतें हो सकती हैं घातक, डॉक्टर ने चेताया
इस वीडियो में एक युवक बहुमंजिली इमारत की छत पर खड़ा होकर सेल्फी ले रहा था, तभी अचानक वह अपना संतुलन खो बैठा और सीधे जमीन पर जा गिरा. वीडियो काफी दर्दनाक है.
Attempt for the most daring selfie? Or just another irresponsible adventure? Whatever this was for, it clearly wasn’t worth the risk! #SafetyFirstpic.twitter.com/vzBYEZs54Y
— Mumbai Police (@MumbaiPolice) May 2, 2019
इस वीडियो को शेयर करते हुए मुंबई पुलिस ने लिखा, 'सबसे साहसी सेल्फी लेने का प्रयास ? या सिर्फ एक और गैर जिम्मेदाराना कदम ? यह जिस लिए भी था यह स्पष्ट रूप से जोखिम लेने लायक नहीं था.'
यह भी पढ़ें- बेंगलुरु: सेल्फी ने ली तीन लोगों की जान, ट्रैक पर आ रही ट्रैन ने रौंदा
हालांकि प्रथम दृष्टया यह वीडियो भारत का नहीं लगता. इसके बारे में मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने भी कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन इसके जरिए मुंबई पुलिस ने ऐसे रिस्क न लेने की अपील की है. न्यूज स्टेट भी आपसे ऐसे खतरों से बचने की अपील करता है.
यह वीडियो देखें-
Source : News Nation Bureau