सेल्फी लेना कितना खतरनाक, वीडियो ट्वीट कर मुंबई पुलिस ने रिस्क न लेने की अपील की

आजकल लोगों ने सेल्फी लेने का काफी क्रेज है. लेकिन सेल्फी लेने के जुनून में जान गंवा देने वालों की लंबी फेहरिस्त है.

आजकल लोगों ने सेल्फी लेने का काफी क्रेज है. लेकिन सेल्फी लेने के जुनून में जान गंवा देने वालों की लंबी फेहरिस्त है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
सेल्फी लेना कितना खतरनाक, वीडियो ट्वीट कर मुंबई पुलिस ने रिस्क न लेने की अपील की

आजकल लोगों ने सेल्फी (Selfie) लेने का काफी क्रेज है. लेकिन सेल्फी लेने के जुनून में जान गंवा देने वालों की लंबी फेहरिस्त है. मुंबई (Mumbai) में स्टंट्स और खतरनाक तरीके से सेल्फी लेने के चलते कईयों को अपनी जान तक गवानी पड़ी है. इसी संबंध में मुंबईकरों को जागरूक करने के लिए मुंबई पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल से एक 10 सेकंड का वीडियो ट्वीट कर लोगों से अपील की है कि इस तरह का खतरा मोल न लें.

Advertisment

यह भी पढ़ें- Selfie लेने की ये अजीबोगरीब हरकतें हो सकती हैं घातक, डॉक्‍टर ने चेताया

इस वीडियो में एक युवक बहुमंजिली इमारत की छत पर खड़ा होकर सेल्फी ले रहा था, तभी अचानक वह अपना संतुलन खो बैठा और सीधे जमीन पर जा गिरा. वीडियो काफी दर्दनाक है. 

इस वीडियो को शेयर करते हुए मुंबई पुलिस ने लिखा, 'सबसे साहसी सेल्फी लेने का प्रयास ? या सिर्फ एक और गैर जिम्मेदाराना कदम ? यह जिस लिए भी था यह स्पष्ट रूप से जोखिम लेने लायक नहीं था.'

यह भी पढ़ें- बेंगलुरु: सेल्फी ने ली तीन लोगों की जान, ट्रैक पर आ रही ट्रैन ने रौंदा

हालांकि प्रथम दृष्टया यह वीडियो भारत का नहीं लगता. इसके बारे में मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने भी कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन इसके जरिए मुंबई पुलिस ने ऐसे रिस्क न लेने की अपील की है. न्यूज स्टेट भी आपसे ऐसे खतरों से बचने की अपील करता है.

यह वीडियो देखें- 

Source : News Nation Bureau

Mumbai Police Selfie mumbai police video mumbai police warning against daring selfie daring selfie mumbai police warning
Advertisment