प्रियंका चतुर्वेदी को बेटी के साथ रेप की मिली धमकी, मुंबई पुलिस ने दर्ज किया केस

ट्विटर पर मिली धमकी के बाद गृह मंत्रालय ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए मुंबई पुलिस को केस दर्ज करने का आदेश दिया।

ट्विटर पर मिली धमकी के बाद गृह मंत्रालय ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए मुंबई पुलिस को केस दर्ज करने का आदेश दिया।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
प्रियंका चतुर्वेदी को बेटी के साथ रेप की मिली धमकी, मुंबई पुलिस ने दर्ज किया केस

कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी (फोटो- NSUI ट्विटर)

कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी हाल ही में ट्विटर पर ट्रोलिंग का शिकार हो गईं। ट्विटर पर मिली धमकी के बाद गृह मंत्रालय ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए मुंबई पुलिस को केस दर्ज करने का आदेश दिया

Advertisment

इस मामले की गृह मंत्रालय ने भी निंदा की गोरेगांव पुलिस ने POCSO अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्विटर पर अज्ञात व्यक्ति से धमकी मिलने के बाद पुलिस में शिकायत की थी

और पढ़ें: सोशल मीडिया पर ट्रोल हुईं कांग्रेस नेता प्रियंका चुतर्वेदी, बेटी के साथ रेप की धमकी

प्रियंका को ट्विटर पर यह 'जय श्री राम' नाम के अकाउंट ट्विटर हैंडल से उनकी 10 साल की बेटी के साथ रेप की धमकी मिली थी। कांग्रेस प्रवक्ता को मध्य प्रदेश केे मंदसौर मामले में वायरल हो रहे एक फ़र्ज़ी मेसेज को लेकर धमकी मिली

प्रियंका ने धमकी के जवाब में ट्विटर पर लिखा, 'भगवान राम के नाम से ट्विटर हैंडल चलाकर, पहले तो मेरा गलत बयान लगाते हो, फिर मेरी बेटी के बारे में अभद्र टिप्पणी करते हो। कुछ शर्म हो तो चुल्लू भर पानी में डूब मरो वरना भगवान राम ही इसका सबक सिखाएंगे तुम जैसे नीच सोच वाले इंसान को।'

बता दें कि आरोपी @GirishK1605 नाम से ट्विटर अकाउंट हैंडल करता था जो फिलहाल डिलीट कर दिया गया है।

और पढ़ें: AMU में जिन्ना के बाद SC/ST आरक्षण को लेकर महासंग्राम, योगी के बाद अलीगढ़ के सांसद ने उठाये सवाल

Source : News Nation Bureau

Mumbai Police Priyanka chaturvedi
      
Advertisment